(रिपोर्ट: केतन जोशी) अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात में बड़े-बड़े होटल ब्रांड्स ने अपने फाइव स्टार केटेगरी के होटल खोल रहे हैं. माना जा रहा है कि साल 2019 के दौरान अहमदाबाद में 1000 और पूरे गुजरात में 2500 स्टार केटेगरी के रूम बढ़ जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय होटल चैन हिल्टॉन ने हाल ही में अहमदाबाद में 173 कमरों वाला फाइव स्टार होटल खोला है. मेरियट भी नए होटल के साथ अहमदाबाद में आ रहा है. फेडरेशन ऑफ होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ गुजरात (FHRAG) का कहना है कि आईटीसी नर्मदा, लीला पैलेस भी इस सूची में शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी अहमदाबाद में करीब 1000 फाइव स्टार केटेगरी के रूम्स है और साल 2019 में इसमें इतने ही नए रूम्स जुड़ जाएंगे. अकेले अहमदाबाद में ही नहीं लेकिन बाकी गुजरात में भी 3 स्टार से लेकर 5 स्टार केटेगरी के और 1500 रूम खुलेंगे. यानी कि साल 2019 में गुजरात में अतिरिक्त 2500 स्टार केटेगरी के रूम खुलेंगे. 

FHRAG के प्रमुख नरेंद्र सोमाणी ने बताया कि अहमदाबाद में 1000 और बाकि गुजरात में 1500 नए स्टार केटेगिरी के रूम्स खुलेंगे. अब हम आपको बताते है कि आखिरकार गुजरात में स्टार केटेगरी के होटल रूम अचानक बढ़ने के पीछे क्या कारण है- 

1. अहमदाबाद मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर देश से और जापान से डेलिगेशन लगातार गुजरात दौरे पर.

2. अहमदाबाद मेट्रो का काम अंतिम चरण में है इसीलिए शहर में कई विदेशी तकनीकी इंजीनियर्स और देश भर से प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी का आवागमन. 

3. वाइब्रंट समिट में पूरी दुनिया से उद्योग के साथ जुड़े हज़ारों लोग जनवरी में अहमदाबाद आएंगे.

4. जापान और चीन की कंपनी का गुजरात में निवेश को लेकर दौरे.

5. हर महीने लगभग तीन बड़े राष्ट्रीय सेमिनार का अहमदाबाद में आयोजन.

6. अहमदाबाद भारत का अकेला हेरिटेज सिटी होने के नाते दुनिया के प्रवासियों का शहर में आना.

7. साणंद में कई मल्टीनेशन कंपनी के अधिकारियों का गुजरात दौरा.

8. अहमदाबाद के आसपास औद्योगिक गतिविधि तेज होने के चलते देश विदेश की कम्पनियों के सीईओ का शहर में आना.

हिल्टॉन ग्रुप के जीएम गोपीनाथ गोपालन ने बताया, 'गुजरात में काफी प्रोटेंशियल है. हमारे आलावा और भी बड़े होटल्स अहमदाबाद का आगे रुख करेंगे.' स्टार केटेगरी के नए कमरों की वजह से अहमदबाद में 900 करोड़ और पूरे गुजरात में 2400 करोड़ का नया निवेश आएगा. कुछ निवेश तो हो भी चुका है. वाइब्रंट गुजरात समिट जनवरी में आयोजित होगा. उम्मीद है कि उससे पहले कुछ और फाइवस्टार होटल खुल जायेंगे और बाकि साल 2019 के दौरान खुलेंगे.