वित्त मंत्रालय ने बीमा कंपनियों से कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल समेत बाढ़ प्रभावित विभिन्न राज्यों में बीमा धारकों के क्लेम सेटलमेंट में तेजी लाने को कहा है. मंत्रालय ने बीमा कंपनियों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत विभिन्न पॉलिसी के तहत क्लेम सेटलमेंट जल्दी करने को कहा है. बाढ़ के कारण कई राज्यों में जानमाल के नुकसान की खबर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंश्योरेंस रेग्युलेटर इरडा ने लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को भेजे पत्र में कहा है कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट है. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों से कहा, ‘‘इससे जुड़े क्लेम को जल्दी से जल्दी सेटलमेंट करने के लिये तत्काल कदम उठायें.’’ इरडा ने बीमा कंपनियों से कहा है कि लोगों की मौत के मामलों में जहां मृतक का शरीर नहीं मिलने के कारण मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त करने में समस्या है, वहां 2015 में चेन्नई बाढ़ में अपनाई गई प्रक्रिया का पालन किया जाए.

साथ ही बीमा कंपनियों से दावों के निपटान के बारे में साप्ताहिक आधार पर राज्यवार प्रगति रिपोर्ट देने को कहा. इरडा ने जनरल इंश्योरेंस कंपनियों तथा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों से भी दावों के निपटान में तेजी लाने को कहा है. उन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दावों के बारे में सर्वे तत्काल हों और उसका क्लेम एमाउंट जल्द से जल्द दिया जाए.