इस फेस्टिव सीजन में घर लाएं लक्ष्मी, छोटे बिजनेस से कमा सकते हैं लाखों रुपये
दीवाली पर आतिशबाजी, रंगबिरंगी लाइट, दीये, मूर्तियां और सजावटी सामान आदि बेचना कुछ ऐसे काम हैं जो आपको अच्छा मुनाफा दे सकते हैं.
यह फेस्टिव सीजन चल रहा है. हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली आ रही है. निश्चित ही यह त्योहार थोड़ा खर्चिला त्योहार माना जाता है, लेकिन यही खर्चिला त्योहार लाखों लोगों को एक नया रोजगार भी मुहैया करता है. कम समय में थोड़ी सी पूंजी लगाकर आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. बहुत से लोग तो इस 15 दिने के फेस्टिव सीजन में कई महीनों की कमाई कर डालते हैं.
यहां हम आपको कुछ ऐसे छेटे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आप बहुत थोड़े से इंवेस्टमंट में शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं. ये शार्ट टर्म बिजनेस केवल फेस्टिव सीजन में ही चलते हैं. इनमें आतिशबाजी बेचना, रंगबिरंगी लाइटिंग बेचना, मिट्टी के दीये और मूर्तियां बेचना, सजावटी सामान बेचना, गिफ्ट्स पैक बेचना, ड्राइ फ्रूट आदि बेचना कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें आप कहीं भी शुरू करेंगे तो कुछ ना कुछ मुनाफा जरूर देंगे.
आतिशबाजी बिजनेस
सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर पटाखों की बिक्री को मंजूरी दे दी है. लाईसेंस लेकर यह काम किया जा सकता है. पटाखों की बिक्री में मार्जन बहुत अच्छा होता है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन से अस्थाई लाईसेंस लिया जा सकता है. हालांकि पटाखों की बिक्री के नियम कुछ सख्त बना दिए गए हैं, लेकिन एक बार कानूनी प्रक्रिया पूरी करके आप यह काम कर सकते हैं. जिलाधिकारी कार्यालय से यह लाइसेंस हासिल किया जा सकता है. टेंपरेरी लाइसेंस के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करके आप आतिशबाजी बेचने का काम कर सकते हैं.
एक बार लाइसेंस मिलने के बाद दिल्ली के सदर बाजार, जामा मस्जिद या फिर गाजियाबाद के फरूखनगर से पटाखों की खरीद की जा सकती है. फरूखनगर में बड़े पैमाने पर आतिशबाजी बनाने का काम होता है. अगर ज्यादा मात्रा में पटाखे मंगाने हैं तो तिमलनाडु के शिवकाशी स्थित आतिशबाजी कंपनियों से सीधा संपर्क किया जा सकता है. शिवकाशी आतिशबाजी बनाने का देश का सबसे बड़ा केंद्र है.
आतिशबाजी की बिक्री का काम 50 हजार के निवेश से भी शुरू किया जा सकता है. और पटाखों की बिक्री पर 30-40 फीसदी का मुनाफा कमा सकते हैं.
सजावटी सामान का कारोबार
दीपावली के मौके पर हर कोई अपना घर सजाता है. इसके लिए रंग-बिरंगे कंदीलों के अलावा बेल, सजावटी फूल, झालर आदि से लोग अपने घरों को सजाते हैं. दिल्ली के कई इलाकों में इन चीजों के बनाने का काम होता है और सदर बाजार से इनकी थोक में बिक्री होती है.
सदर बाजार से इन सजावटी सामान की खरीद करके आसानी से बिक्री की जा सकती है. और खासबात ये हैं कि इस तरह के सामान की बिक्री के लिए किसी तरह के लाइसेंस या बड़ी जगह की भी जरूरत नहीं होती. इन में मार्जिन भी डबल होता है. छोटी सी जगह में यह काम शुरू किया जा सकता है और इस काम में आपकी घर का कोई भी सदस्य मदद भी आसानी से कर सकता है.
सजावटी लाइट्स और मोमबत्ती का बिजनेस
दिवाली के समय जगमग रोशनी करते सामनों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. क्योंकि दीपावली रोशनी का त्योहार है और हर कोई अपने-अपने घर-दुकान आदि को रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग करता है. चाइनीज लाइट की बहुत ज्यादा मांग होती है. सजावटी लाइट्स और मोमबत्ती बेचने का काम महज 10,000 रुपये की लागत से शुरू किया जा सकता है. और इस काम को शुरू करने के लिए अलग से लाइसेंस या बड़ी जगह की भी जरूरत नहीं होती है.
थोक बाजार से ये लाइट्स और मोमबत्तियां खरीदी जा सकती हैं. दिल्ली का सदर बाजार और चांदनी चौक इस तरह के सामान का गढ़ कहा जाता है. इनके अलावा अन्य इलाकों में भी थोक कारोबारियों से इस तरह का सामान खरीदा जा सकता है. मजेदार बात ये है कि इन सामनों पर 30-40 फीसदी तक मुनाफा आराम से कमाया जा सकता है.
गिफ्ट पैक
दीपावली घर को रोशन करने तथा अपनों को उपहार देने का पर्व है. लोग अपने घरों में लक्ष्मी की पूजा करने के बाद अपने परिजनों को सुंदर-सुंदर उपहारों के साथ इस त्योहार की शुभकानाएं देते हैं. इन उपहारों में मिठाइयां, चॉकलेट, ड्राईफ्रूट, सॉफ्ट ड्रिंक, बिस्कुट, टॉफी आदि शामिल हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को इस तरह के गिफ्ट पैक उपहार में देती हैं.
बाजार में तमाम एफएमजीसी कंपनियों जैसे हल्दीराम, प्रियागोल्ड, पेप्सी, कोका कोला, फ्रूटी के गिफ्ट पैक देखे जा सकते हैं.
अगर आप गिफ्ट पैक का कारोबार करना चाहते हैं तो कंपनियों के डीलरों तथा वेबसाइट से सामान का ऑर्डर दिया जा सकता है. सदर बाजार में थोक व्यापारियों से भी इस तरह के गिफ्ट पैक खरीदे जा सकते हैं. इन गिफ्ट पैक पर आप आराम से 20-30 प्रतिशत का फायदा कमा सकते हैं.
ड्राई फ्रूट पैक
मिठाइयों में मिलावट की शिकायत के चलते अब ज्यादातर लोग अपने प्रियजनों को दीपावली पर ड्राई फ्रूट्स देना पसंद करते हैं. सदर बाजार, चांदनी चौक और खारी बावली से ड्राई फ्रूट्स के सजावटी पैक खरीदे जा सकते हैं. हालांकि यहां से खाली डब्बे खरीदकर उनमें ड्राई फ्रूट्स भरकर घर पर भी पैकिंग की जा सकती है. इससे आपका मुनाफा बढ़ जाएगा.
बाजार में 50 रुपये से लेकर हजारों रुपये तक ड्राई फ्रूट्स के डब्बे मिलते हैं. अपने बजट के हिसाब से डब्बे लाकर उनमें ड्राई फ्रूट्स भरें और दिवाली पर बेचकर अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं. जानकार बताते हैं कि इस काम में 50 फीसदी से भी ज्यादा का मार्जिन कमाया जा सकता है.
सजावटी दीये और मूर्तियां
सजावटी मूर्ति का काम करने वाले प्रदीप कुमार ने बताया कि वैसे तो वह कहीं नौकरी करते हैं, लेकिन दीपावली के मौके पर 8 दिन के लिए मूर्तियों को बेचने का काम करते हैं. पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर मार्केट में 1000 रुपये रोजाना के हिसाब से किसी दुकान के सामने मूर्तियां रखने की जगह मिल जाती है. दोपहर 2 बजे से लेकर रात 10 बजे तक वह मूर्ति बेचने के काम करते हैं.
प्रदीप ने बताया कि सदर बाजार में चीनी मूर्तियां मिलती हैं. इन पर मार्जिन भी अच्छा होता है.
मूर्ति के अलावा दीये, लक्ष्मी-गणेश के कलैंडर, तस्वीर या उनसे जुड़े सामान बेचकर अच्छा कारोबार किया जा सकता है. और यह काम 5000 रुपये के निवेश से शुरू किया जा सकता है.