अप्रैल में 30.7 प्रतिशत बढ़ा एक्सपोर्ट, इन सेक्टर्स ने किया अच्छा प्रदर्शन; जानें कितना रहा व्यापार घाटा
India's merchandise exports: समीक्षाधीन माह (Month under review) में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 20.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
India's merchandise exports: पेट्रोलियम प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक सामान और केमिकल जैसे सेक्टर्स के अच्छे प्रदर्शन के कारण अप्रैल में देश का उत्पाद निर्यात (Merchandise exports) 30.7 प्रतिशत बढ़कर 40.19 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वहीं समीक्षाधीन माह (Month under review) में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 20.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
30.97 प्रतिशत बढ़ा इंपोर्ट
इस दौरान आयात 30.97 प्रतिशत बढ़कर 60.3 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले अप्रैल 2021 में व्यापार घाटा 15.29 अरब डॉलर रहा था. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद अप्रैल 2022 में भी निर्यात में मजबूत वृद्धि रही वस्तुओं का निर्यात 40 अरब डॉलर को पार कर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
20.2 अरब डॉलर हुआ पेट्रोलियम, क्रूड का इंपोर्ट
समीक्षाधीन माह में पेट्रोलियम और कच्चे तेल का इंपोर्ट 87.54 प्रतिशत बढ़कर 20.2 अरब डॉलर हो गया. कोयला, कोक और ब्रिकेट्स (कोयले की ईंट) का इंपोर्ट बढ़कर 4.93 अरब डॉलर हो गया जो अप्रैल 2021 में दो अरब डॉलर था. हालांकि, अप्रैल 2022 में सोने का आयात लगभग 72 प्रतिशत घटकर 1.72 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया, जो अप्रैल 2021 में 6.23 अरब डॉलर था.
इंजीनियरिंग सामानों का निर्यात 15.38 फीसदी बढ़कर 9.2 अरब डॉलर हो गया, जबकि पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 113.21 फीसदी बढ़कर 7.73 अरब डॉलर हो गया. मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल 2022 में सर्विसेस के निर्यात का अनुमानित मूल्य 27.60 अरब अमेरिकी डॉलर है, जो अप्रैल 2021 की तुलना में 52.87 प्रतिशत अधिक है. इस दौरान सेवाओं का आयात 61.87 प्रतिशत बढ़कर 15.57 अरब डॉलर हो गया.