एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने सेबी चीफ माधबी पुरी बुच पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने कहा कि उन्होंने साल 2019 में कहा था कि कुछ लोग हमारे ग्रुप को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. वो हैं माधबी पुरी बुच. वहीं, ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी डील टूटने के पीछे भी माधबी पुरी बुच ही जिम्मेदार हैं. डील टूटने से रिटेल शेयरहोल्डर्स को बड़ा नुकसान हुआ है. नुकसान की पूरी जिम्मेदारी भी माधबी बुच की है. 

'ज़ी को वक्त देने वाले MFs पर कार्रवाई'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ. सुभाष चंद्रा ने माधबी पुरी बुच पर एक और आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- जिन म्यूचुअल फंड्स ने एस्सेल ग्रुप को राहत दी थी उन पर भी SEBI ने जुर्माना लगाया है. जिन म्यूचुअल फंड्स ने एस्सेल ग्रुप को समय दिया उसे माधबी पुरी बुच ने परेशान किया. डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने कहा कि उस वक्त माधबी पुरी बुच ने उन म्यूचुअल फंड्स से कहा कि आप लोग क्यों समय दे रहे हैं और फिर 2 म्यूचुअल फंड पर जुर्माना भी लगा दिया.

'केस सुलझाने को रिश्वत मांगी गई'

डॉ. सुभाष चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि मामले को सुलझाने के लिए उनसे सैकड़ों करोड़ रुपयों की मांग की गई. मनजीत सिंह बिचौलिये का काम कर रहा था. मनजीत सिंह ने ये भी कहा कि वो माधबी पुरी बुच और उनके पति के साथ मिलकर मामला सुलझा सकता है. डॉ. चंद्रा ने कहा कि शायद मनजीत सिंह सही था. ICICI बैंक की चंदा कोचर और माधबी पुरी बुच के बीच काफी बातचीत होती थी.

'बाप-बेटे में दूरी पैदा करने की कोशिश की'

डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा सेबी चीफ माधबी पुरी बुच उनसे जुड़ी खबरें ज़ी पर चलने से काफी नाराज थीं. उन्होंने कहा कि वो चाहती थीं कि जब और कहीं खबर नहीं चल रही है तो सिर्फ ज़ी पर ही क्यों चल रही हैं खबरें? डॉ. चंद्रा ने माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने मिलने के लिए समय मांगा तो मुझे बुरा आदमी कहा. डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि माधबी पुरी बुच ने मेरे बेटे से कहा कि आप अपने पिता से अलग क्यों नहीं हो जाते.

'वित्त मंत्री को शिकायत की थी'

डॉ. चंद्रा ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री को इस बारे में लिखा था. लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया. डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि शायद मैडम वित्त मंत्री बिजी होंगी. सुभाष चंद्रा ने कहा कि सजा जरूर मिलेगी. डॉ. चंद्रा ने कहा कि मेरे बाद कोई और आएगा इनकी शिकायत लेकर. उन्होंने ये भी कहा कि वो सबकुछ फेस करने को तैयार हैं.