नीलामी से बचने के लिए एस्सार स्टील कर्जदाताओं को 54,389 करोड़ रुपये देने के लिए हुआ तैयार
एस्सार स्टील के शेयरधारकों ने कर्जदाताओं का सारा बकाया भुगतान करने के लिए 47,507 करोड़ रुपये के शुरुआती नकदी भुगतान समेत कुल 54,389 करोड़ रुपये की राशि की पेशकश की है.
कर्ज में फंसी कंपनी एस्सार स्टील के शेयरधारकों ने कंपनी को दिवाला एवं ऋणशोधन प्रक्रिया से बाहर निकालने के लिए कर्जदाताओं का सारा बकाया भुगतान करने के लिए 47,507 करोड़ रुपये के शुरुआती नकदी भुगतान समेत कुल 54,389 करोड़ रुपये की राशि की पेशकश की है. यह प्रस्ताव ऐसे समय आया है जब ऋणदाताओं की समिति आर्सेलरमित्तल द्वारा एस्सार स्टील के अधिग्रहण के ऊपर निर्णय लेने वाली है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'एस्सार स्टील के शेयरधारकों ने गुरुवार को दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता की धारा 12ए के तहत ऋणदाताओं की समिति को 54,389 करोड़ रुपये के भुगतान की पेशकश की, ताकि वित्तीय ऋणदाताओं, परिचालन ऋणदाताओं, कर्मचारियों आदि का पूरा बकाया चुकाया जा सके.'
इस पेशकश में ऋणदाताओं को शुरू में 47,507 करोड़ रुपये का नकद भुगतान करने का प्रस्ताव शामिल है. इसका मतलब हुआ कि सुरक्षित वित्तीय ऋणदाताओं का पूरा बकाया वापस मिलना सुनिश्चित हो जाएगा. बयान में कहा गया, 'ऋणदाताओं की समिति पर्याप्त अनुपात में समर्थन के आधार पर इस प्रस्ताव पर विचार करने और इसे मंजूर करने को सक्षम है. जिसके आधार पर कंपनी को दिवाला एवं ऋण शोधन प्रक्रिया से बाहर निकाला जा सकता है.'