अगर आप कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और OYO रूम बुक करने जा रहे हैं तो आपको किराए पर 45 फीसदी तक की छूट या और OYO मनी के तौर पर 50 फीसदी तक कैशबैक मिल सकता है. रुपये कार्ड पर ये ऑफर 31 मार्च 2020 तक के लिए वैलिड है. इस ऑफर के लिए आपको बुकिंग करते समय कूपन कोर्ड NPCIOYO इस्तेमाल करना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे मिलेगा ऑफर का फायदा

  • आपको इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको इस वेबसाइट Visit: https://c.singular.net/api/v1/ad?st=113090574671&h=b7e8e7ff4a46720ae5dd6c3bca1b92a54928868c or OYO app पर जा कर बुकिंग करनी होगी.
  •    बुकिंग करते समय आपको Promo code: NPCIOYO  डालना होगा
  •     आपको पेमेंट RuPay Cards के जरिए करना होगा

इन बातों का रखें ध्यान

  • छूट के बाद 50% OYO Money Cashback सिर्फ 500 रुपये तक मिलेगा.
  •  कैशबैक आपको मिलने वाले डिस्काउंटे पर कैल्कुलेट किया जाएगा
  • कैंसिलेशन चार्ज OYO policy के आधार पर लगेगा
  • OYO बिना किसी नोटिस के इस ऑफर को खत्म कर सकता है.
  •  NPCI सेवा में किसी तरह की दिक्कत में किसी तरह से भी जिम्मेदार नहीं होगा.
  • आपके रुम की बुकिंग उपलब्धता के आधार पर ही की जाएगी.
  • वहीं किसी तरह के विवाद के लिए दिल्ली न्यायालय में ही अपील की जा सकती है.  

 

वेलेंटाइन डे पर OYO लाया आकर्षक ऑफर

वेलेंटाइन डे पर OYO आकर्षक ऑफर लाया है. OYO वेलेंटाइन वीक सेल चला रहा है. इसके तहत रूम की बुकिंग पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए VALENTINE कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा. OYO के Valentine Special! ऑफर का फायदा 29 फरवरी 2020 तक ही मिलेगा. इस ऑफर के तहत बुकिंग कराने पर 50 फीसदी से अधिक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए बुकिंग करने पर आपको और छूट मिलेगी.