eMudhra Ltd Share Price: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां तिमाही नतीजे पेश कर रही हैं. ऐसे में हाल ही में बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनी eMudhra ने भी अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए. कंपनी के नतीजे ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक फ्लैट रहे और रेवेन्यू और मुनाफे में कुछ खास तेजी नहीं देखने को मिली. बात करें रेवेन्यू की तो कंपनी ने चौथी तिमाही में फ्लैट नतीजे पेश किए. इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में मात्र 0.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कंपनी का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 45.4 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछली तिमाही कंपनी का रेवेन्यू 45.4 करोड़ रुपए रहा था.  

कंपनी के मुनाफे की कैसी रही चाल?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौथी तिमाही के नतीजों की बात करें तो कंपनी के मुनाफे में 2.9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कंपनी के मुनाफे चौथी तिमाही में 10.7 करोड़ रुपए रहा है जबकि ये पिछली तिमाही में ये 10.4 करोड़ रुपए पेश किया गया था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मार्जिन और एबिटडा पर डालें नजर

चौथी तिमाही में कंपनी के एबिटडा में 2.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस तिमाही कंपनी का एबिटडा 17.7 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछली तिमाही कंपनी का एबिटडा 18.1 फीसदी रहा और मार्जिन की बात करें तो कंपनी का मार्जिन 39.3 फीसदी रहा. 

कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया

चौथी तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी ने 1.25 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी एलान किया है. यानी कि ये एक तरफ से शेयहोल्डर्स के लिए बड़ी खबर है. डिविडेंड के ऐलान के बाद शेयरहोल्डर्स को 1.25 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से डिविडेंड दिया जाएगा. 

हाल ही में शेयर हुए थे लिस्ट

डिजिटल ट्रस्‍ट सर्विसेज और एंटरप्राइस सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर eMudhra का शेयर एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 270 रुपए पर लिस्ट हुआ था. NSE पर ये शेयर 5.5 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ और बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर ये शेयर 271 रुपए पर लिस्ट हुआ और निवेशकों को यहां 6 फीसदी तक का लिस्टिंग गेन मिला. इसका इश्यू प्राइस 256 रुपए तय किया गया था.