EMS Q1 Results: वाटर एंड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी EMS Ltd ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 63% से ज्यादा उछाल के साथ 37 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में करीब 50 फीसदी की तेजी आई है. एक साल पहले इस कंपनी का IPO आया  था जिसे 76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ निवेशकों का पैसा 4 गुना से अधिक हो गया है. बता दें कि यह कंपनी सीवरेज नेटवर्क, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट समेत कई तरह के EPC प्रोजेक्ट्स करती है.

EMS Result Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, EMS Ltd का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 63.12% उछाल के साथ 37.16 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 49.51% उछाल के साथ 206.28 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 57.13%  उछाल के साथ 52.53 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 61.80% उछाल के साथ 49.41 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 4.82 रुपए से बढ़कर 6.68 रुपए रही है.

IPO निवेशकों का पैसा 4 गुना हुआ

EMS Ltd वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी है. एक साल पहले सितंबर 2023 में इसका IPO आया था. इश्यू प्राइस 211 रुपए था जिसे 76 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था. 282 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई थी. अभी यह शेयर 860 रुपए के स्तर पर है. 29 जुलाई को इसने 901 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. आईपीओ निवेशकों का पैसा 4 गुना हो चुका है. पिछले 3 महीने में इस स्टॉक ने 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.