Eicher Motors Q4 Results, Dividend: देश की दिग्गज ऑटो कंपनी आयशर मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024 के नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 5100 फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 18.2 फीसदी उछाल आया है. इसके साथ ही कुल रेवेन्यू 11.87 फीसदी तक बढ़ा है. ऑपरेशन लेवल के मोर्चे पर कंपनी का कारोबारी मुनाफा 20.88 फीसदी बढ़ गया है.  

Eicher Motors Q4 Results, Dividend: 51 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक आयशर मोटर्स के बोर्ड ने एक रुपए प्रति शेयर की वैल्यू पर 51 रुपए प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए 42वीं सालाना जनरल मीटिंग में इसकी मंजूरी ली जाएगी. मंजूरी मिलने के 30 दिन के अंदर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 905.58 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,070.45 करोड़ रुपए हो गया है. 

Eicher Motors Q4 Results: Q4 में 1129 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का कारोबारी मुनाफा     

आयशर मोटर्स की रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू से कुल ऑपरेशन्स सालाना आधार पर 3,804.32 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,256 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कारोबारी मुनाफे के मोर्चे में भी कंपनी के लिए इस तिमाही अच्छी खबर आई है. कंपनी का कारोबारी मुनाफा 934 करोड़ रुपए से बढ़कर 1129 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. इस तिमाही में रॉयल एन्फील्ड की सेल्स 6.17 फीसदी बढ़ी है. चौथी तिमाही में कंपनी ने 2,27,925 रॉयल एन्फील्ड मोटर साइकिल बेची है. 

Eicher Motors Share Price: 1.98 फीसदी चढ़ा कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 28.78 फीसदी रिटर्न

आयशर मोटर्स का शेयर शुक्रवार को BSE पर 1.98 फीसदी चढ़कर 4657.65 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 2.23 फीसदी बढ़कर 4,670 रुपए हो गई है. कंपनी का 52 वीक हाई 4,708 रुपए  है. वहीं, 52 वीक लो 3,160 रुपए है. बीते छह महीने में कंपनी के शेयर 28.11 फीसदी और पिछले एक साल में 28.78 फीसदी रिटर्न दिया है. आयशर मोटर्स का मार्केट कैप 1.28 लाख करोड़ रुपए है.