आम आदमी को जल्द मिलेगी महंगाई से राहत, खाने के तेल की कीमतों में 20 रुपये तक आ सकती है कमी
Edible Oil Price: खाने के तेल की कीमतों में जल्द कमी आ सकती है. सरकार ने तेल कंपनियों के साथ बैठक में कहा कि अभी भी कीमतों में 20 रुपये तक की कमी आ सकती है.
Edible Oil Price: आम आदमी को खाने के तेल की कीमतों में जल्द राहत मिल सकती है. सरकार ने खाने के तेल की कीमतों को लेकर आज एक अहम बैठक की है, जिसमें इस बात का अनुमान लगाया गया है कि तेल के दामों में 20 रुपये तक की कमी आ सकती है. सरकार ने एडिबल ऑयल (Edible Oil) की इस मीटिंग में सभी तेल कंपनियों को शामिल किया था, जिसमें कुछ तेल कंपनियां दाम घटाने पर राजी हो गए हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
तेल के दाम में होगी कटौती
तेल कंपनियों के साथ बैठक में सरकार ने तेल (Edible Oil) के मौजूदा दाम और इसमें कटौती के उपायों पर चर्चा की. सरकार ने तेल कंपनियों को MRP में बदलाव करने का निर्देश दिया है. फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन विभाग के मुताबिक अभी क़ीमत और घटाई जा सकती है.
तेल कंपनियां दाम घटाने को राजी
बैठक में सरकार ने तेल कंपनियों से कहा कि अनुमान के मुताबिक, मौजूदा परिस्थितियों में खाने के तेल के दाम (Edible Oil price) में 20 रुपये तक की कटौती की जा सकती है. कुछ तेल कंपनियां तेल के दाम घटाने को राजी हो गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में तेल के दाम में कटौती के बाद घरेलू बाजार में भी कीमतों में कमी आ सकती है.
जल्द होगी MRP में कटौती
तेल कंपनियों के साथ इस बैठक में सरकार ने कंपनियों को MRP में कटौती करने को लेकर कहा कि खाने के तेल (Edible oil) के पैकेट पर इस घटी हुई कीमतों को दिखाया जाए. कंपनियों ने इसे लेकर जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया है. कंपनियों ने इसके लिए सरकार से कुछ समय मांगा है.