त्यौहारी सेल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री में जोरदार उछाल की उम्मीद
अगले महीने आने वाली त्यौहारी सेल के दौरान विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों के मंच पर करीब तीन अरब डॉलर की बिक्री होने की संभावना है.
माना जा रहा है कि सेल अक्टूबर में आ सकती है (फाइल फोटो).
माना जा रहा है कि सेल अक्टूबर में आ सकती है (फाइल फोटो).
अगले महीने आने वाली त्यौहारी सेल के दौरान विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों के मंच पर करीब तीन अरब डॉलर की बिक्री होने की संभावना है. रेडसीर कंसल्टिंग के एक सर्वेक्षण के मुताबिक करीब दो करोड़ लोग इतनी खरीदारी करेंगे. रेडसीर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल पांच दिन की त्यौहारी सेल के दौरान 1.3 करोड़ से 1.4 करोड़ लोगों ने इन मंचों पर खरीदारी की थी. 2016 में यह संख्या एक करोड़ के आसपास थी.
रपट के अनुसार त्यौहारी सेल में लोगों को न सिर्फ बहुत ज्यादा छूट और अच्छे ऑफर मिलते हैं, बल्कि देश की दो सबसे बड़ी ई-वाणिज्य कंपनियों फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा का भी वक्त होता है. हालांकि दोनों कंपनियों का अभी इसके लिए तारीख की घोषणा करना बाकी है. माना जा रहा है कि इनकी सेल अक्टूबर में आ सकती है.
रेडसीर के मुताबिक सेल अवधि के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों के मंच पर बेची जाने वाली वस्तुओं का सकल मूल्य (जीएमवी) रोजाना 52.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. पिछले साल पांच दिन की सेल के दौरान यह प्रतिदिन 28 से 30 करोड़ डॉलर था. इस साल मई से जुलाई के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों का जीएमवी प्रतिदिन 6.2 करोड़ डॉलर रहा है.
TRENDING NOW
(एजेंसी इनपुट के साथ)
08:15 PM IST