ड्रीमवर्क्स एनिमेशन ने अपनी कंपनी के  कर्मचारियों की छंटनी कर दि  है बता दें कि  इस साल बढ़ती उत्पादन लागत और हड़तालों को लेकर  ड्रीमवर्क्स एनिमेशन ने ये फैसला लिया और अपने 4 प्रतिशत कार्यबल यानी लगभग 70 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. जिससे  अब ड्रीमवर्क्स एनिमेशन में कर्मचारियों की संख्या में लगभग 70 पदों की कटौती हो गई है. पूरे मामले को लेकर कंपनी के प्रवक्ता  का कहना है कि कुल लागत में कमी आने के कारण कॉर्पोरेट ऑपरेशन्स, फीचर, टेलीविजन और टेक्नाॉलाजी डिपार्टमेंट में असर पड़ा है जिसकी वजह से कंपनी को कर्मचारियों की छटनी का फैसला लेना पड़ा.     

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

70 पदों में की कटौती 

कंपनी के एक प्रवक्ता ने  को बताया कि ड्रीमवर्क्स एनिमेशन ने अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 70 पदों की कटौती की है यानी लगभग 4 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि ड्रीमवर्क्स एनिमेशन ने व्यवसाय में मंदी और बढ़ती लागत के कारण कर्मचारियों की छंटनी की है. साथ ही प्रवक्ता ने कहा ये भी कहा कि कुल लागत में कमी के हिस्से के रूप में कॉर्पोरेट ऑपरेशन्स, फीचर, टेलीविजन और टेक्नाॉलाजी डिपार्टमेंट प्रभावित हुए हैं. 

ड्रीमवर्क्स एनिमेशन और नेटफ्लिक्स ने किया कोलैबरेट

इस साल की शुरुआत में, ड्रीमवर्क्स एनिमेशन और नेटफ्लिक्स ने ओरियन और द डार्क के लिए साझेदारी की, जो चार्ली कॉफमैन द्वारा लिखित एक एनिमेटेड फीचर है जो 2024 में रिलीज के लिए तैयार है. बता दें कि ड्रीमवर्क्स एनिमेशन या ड्रीमवर्क्स यूनिवर्सल पिक्चर्स की सहायक कंपनी है, जो एनबीसी यूनिवर्सल का डिविजन है.

ये हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

उनकी लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कई एनिमेटेड फिल्में शामिल हैं, जिसमें 'श्रेक 2' (2004) अपनी रिलीज के समय सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी और स्टूडियो की पहली फिल्म 'एंट्ज' 2 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी. लेटेस्ट फिल्म रूबी गिलमैन, टीनएज क्रैकन 30 जून को रिलीज हुई थी. बता दें कि ड्रीमवर्क्स एनिमेशन की आने वाली फिल्मों में अगले महीने 'ट्रोल्स बैंड टुगेदर' और मार्च 2024 में 'कुंग फू पांडा 4' शामिल हैं. एनबीसी यूनिवर्सल ने 2016 में 3.8 बिलियन डॉलर में ड्रीमवर्क्स एनीमेशन का अधिग्रहण किया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें