74 देशों में दवा बेचने वाली फार्मा दिग्गज ने जारी किया Q2 रिजल्ट, अनुमान से बेहतर हुई कमाई; पढ़ें पूरी डीटेल
74 देशों में दवा बेचने वाली हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी Dr Reddy ने Q2 के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. अनुमान से बेहतर नतीजे रहे. सितंबर तिमाही में कंपनी को 1482 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ.
Dr Reddy Q2 Results: हैदराबाद स्थित दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर रहा. कंसोलिडेटेड मुनाफा 1482 करोड़ रुपए का रहा जबकि अनुमान 1254 करोड़ रुपए का था. एक साल पहले समान तिमाही मे कंपनी को 1114 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. मार्जिन पर दबाव दिखा. सालाना आधार पर यह 30% से घटकर 29.1% पर आ गया. यह शेयर 5420 रुपए (Dr Reddy Share Price)पर बंद हुआ.
Dr Reddy Q2 Results Updates
कंसोलिडेटेड इनकम 6902 करोड़ रुपए रही, जबकि अनुमान 6759 करोड़ रुपए की थी. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 6332 करोड़ रुपए की इनकम हुई थी. ऑपरेशनल प्रॉफिट 2009 करोड़ रुपए का हुआ जबकि अनुमान 1903 करोड़ रुपए का था. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 1899 करोड़ का ऑपरेशनल प्रॉफिट हुआ था.
EPS में अच्छा सुधार आया है
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q2 के आधार पर EPS यानी अर्निंग पर शेयर 88.91 रुपए रहा जो एक साल पहले 66.98 रुपए रहा था. यह शेयर 5420 रुपए पर है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 5990 रुपए और लो 4175 रुपए है. तीन महीने में इस स्टॉक ने 2 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 27 फीसदी का उछाल आया है.