सरकार 2022 तक किसानों की आमदनी बढ़ाकर दोगुनी करने के अपने टारगेट को लेकर लगातार काम कर रही है. सरकार का एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ऐसी तकनीकों के प्रचार-प्रसार में लगा हुआ है जिन्हें अपनाकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को हॉर्टिकल्चर्ल फसलों की खेती को लेकर किसानों को जागरुक करने का काम शुरू किया है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले एक साल में एक हजार एकड़ और पांच साल में 10 हजार एकड़ में अल्ट्राहाइडेंसिटी के आम और संतरे के पौधे लगाए जाएंगे. इनसे अगले तीन साल में हर साल प्रति एकड़ किसानों को एक से डेढ़ लाख रुपये का मुनाफा होगा.

संतरे और आम के पौधे लगाने के मुद्दे पर कोका कोला कंपनी और जैन इरीगेशन कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉर्टिकल्चर फसलों को बढ़ावा देकर किसानों की आय दोगुनी की जा सकेगी. इसके लिए जरूरी है कि प्राइवेट सेक्टर की मदद से ऐसी जगहों को चुना जाए, जहां पर इन फसलों को बढ़ावा दिया जा सकता है. 

राज्य सरकार की मदद से कोका कोला और जैन इरीगेशन कंपनी हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, मंडला, डिंडौरी जिले में आम और आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा जिले में संतरे की खेती को बढ़ावा देने का काम करेंगी. पहले साल में एक हजार और अगले पांच साल में दस हजार एकड़ में आम और संतरे की खेती की जाएगी. इससे पहले साल में 700 किसान और पांच साल में 7000 किसानों को फायदा होगा. 

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

बताया गया है कि एक एकड़ में 500 पौधे लगाने के लिए किसानों को टीश्यू कल्चर तकनीक से तैयार पौधे दिए जाएंगे. इसके लिए उन्हें ड्रिप इरीगेशन की सहूलियत भी मुहैया कराई जाएगी. इस साल सितंबर-अक्टूबर में हॉर्टिकल्चर विभाग 25 एकड़ में पौधे लगाएगा और जनवरी अंत तक एक हजार एकड़ में किसानों के खेतों में अल्ट्राहाइडेंसिटी के प्लांटेशन करेगी.

कोका कोला कंपनी जरका जलगांव में तत्काल और तीन साल में बाबई में फ्रूट जूस बनाने के लिए प्रोसेसिंग यूनिट तैयार करेगी.