रिटेल सेगमेंट में हलचल बढ़ी- मॉल्स में लौटी रौनक, जानिए क्या है DLF का रिटेल का मेगाप्लान
DLF Retail: लोग अब सेल प्रोडक्ट में नहीं बल्कि फ्रेश प्रोडक्ट में ज़्यादा खरीदारी कर रहे हैं. लोग आज के साथ जीना चाह रहे हैं. बात की जाए डोमेस्टिक कंजम्पशन की तो यह कंजम्पशन आने वाले 1-2 सालों तक जारी रहेगी.
DLF Retail: कोरोना से राहत मिलने के बाद रिटेल सेगमेंट में हलचल बढ़ गई है. मॉल्स में ज्वेलरी, कपड़े की खरीदारी बढ़ गई है. ऐसे में DLF ने भी अपना एक्सपेंशन प्लान तैयार किया है. DLF रिटेल की ED पुष्पा बेक्टर ने ज़ी बिज़नेस के साथ खास बातचीत में बताया कि फेस्टिव सीजन और कोरोना के मामलों में आई कमी के चलते लोगों ने खरीदारी करना शुरू कर दी है. ऐसे में कंपनी भी अपने स्ट्रैटेजी पर काम कर रही है. तो क्या है DLF का रिटेल का मेगाप्लान?
सवाल- फेस्टिव सीजन में डिमांड कैसा रहा?
जवाब- डिमांड में बहुत तेज़ी देखने को मिली है. पहले कोविड के चलते शादियां कम हो रही थी. जो अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. लोग अब इंडियन डिज़ाइनर ज्वैलरी साड़ी और एथनिक वियर में ज़्यादा भरोसा कर रहे हैं. मॉल में लोग कम दिखेंगे, लेकिन ये वही लोग है जो एक genuine buyer के रूप में उभर कर आते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सवाल- क्या ये पेंट आप डिमांड है या आने वाले दिनों में इसे ऐसे ही देख सकते हैं?
जवाब- आज के दौर में लोगों के फिलॉसफी में नए-नए तरह के बदलाव देखने को मिले है. लोग अब सेल प्रोडक्ट में नहीं बल्कि फ्रेश प्रोडक्ट में ज़्यादा खरीदारी कर रहे हैं. लोग आज के साथ जीना चाह रहे हैं. बात की जाए डोमेस्टिक कंजम्पशन की तो यह कंजम्पशन आने वाले 1-2 सालों तक जारी रहेगी.
सवाल- रॉ मटेरियल की बढ़ती कीमतों का असर?
जवाब- मार्केट में डिमांड है, इसलिए लोग फ्रेश प्रोडक्ट की तरफ आकर्षित हो रहे है. हालांकि, फर्स्ट वेव में कुछ दिक्कतें कंपनियों को देखने मिले थे, जिसके बाद सभी ने तैयारी कर ली थी. सप्लाई में दिक्कतें का सामना करना पड़ा था, क्योंकि इम्पोर्ट में काफी रेस्ट्रिक्शन्स देखने को मिले थे.
सवाल- आने वाले दिनों में कंपनी की नई योजना
जवाब- हमने हाल ही में घोषणा की कंपनी प्रीमियम neighbourhood सेंटर में ध्यान दे रही है, क्योंकि ये सेगमेंट पहले से देखा हुआ है. कंपनी अपने 6 नए प्रोजेक्ट की भी घोषणा की है जिसमें दिल्ली-NCR, चेन्नई और गोवा जैसे लोकेशन शामिल हैं. इनमें से कुछ को कॉमर्शियल स्पेस के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा और एक मॉल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.