DLF के चेयरमैन राजीव सिंह सबसे अमीर रियल एस्टेट एंटरप्रेन्योर, दूसरे स्थान पर इनका है नाम; ग्रोहे हुरुन इंडिया ने जारी की रिपोर्ट
GROHE Hurun India Real Estate Rich List: रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में डीएलएफ के राजीव सिंह की संपत्तियों में 68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और वह टॉप पर हैं. हालांकि, एम पी लोढ़ा और उनके परिवार की संपत्ति पिछले एक साल में 20 फीसदी बढ़कर 52,970 करोड़ रुपये हो गई.
प्रॉपर्टी की गणना 31 दिसंबर, 2021 की स्थिति के अनुसार की गई है.
प्रॉपर्टी की गणना 31 दिसंबर, 2021 की स्थिति के अनुसार की गई है.
GROHE Hurun India Real Estate Rich List: डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह देश के सबसे अमीर रियल एस्टेट एंटरप्रेन्योर हैं. उनकी कुल संपत्ति 61,220 करोड़ रुपये है. इसके बाद मैक्रोटेक डेवलपर्स के एम पी लोढ़ा और उनका परिवार 52,970 रुपये की प्रॉपर्टी के साथ दूसरे स्थान पर है. हुरुन और ग्रोहे इंडिया ने बुधवार को ‘ग्रोहे हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट' का पांचवां संस्करण जारी किया है. यह देश के धनाढ्य रियल एस्टेट कारोबारियों की लिस्ट है. यह लिस्ट संबंधित रियल एस्टेट कारोबार के नेटवर्थ में उनके स्वामित्व के हिस्से पर आधारित है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दूसरे नंबर पर एम पी लोढ़ा
प्रॉपर्टी की गणना 31 दिसंबर, 2021 की स्थिति के अनुसार की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में डीएलएफ के राजीव सिंह (DLF chairman Rajiv Singh) की संपत्तियों में 68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और वह टॉप पर हैं. हालांकि, एम पी लोढ़ा और उनके परिवार की संपत्ति पिछले एक साल में 20 फीसदी बढ़कर 52,970 करोड़ रुपये हो गई, लेकिन वह लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं 26,290 करोड़ रुपये की संपत्तियों के साथ चंद्रू रहेजा और के रहेजा का परिवार लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. एम्बैसी ग्रुप के जितेंद्र विरवानी 23,620 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं.
Hurun Report and GROHE released the GROHE-HURUN India Real Estate Rich List 2021, a ranking of the most successful real estate entrepreneurs and inheritors in India, ranked by net worth proportionate to their ownership in their respective real estate businesses. pic.twitter.com/peHJSRsgf9
— HURUN INDIA (@HurunReportInd) April 6, 2022
TRENDING NOW
लिस्ट में इनका भी है नाम
सूची में इसके बाद क्रमश: ओबेरॉय रियल्टी के विकास ओबेरॉय (22,780 करोड़ रुपये), हीरानंदन कम्युनिटीज के निरंजन हीरानंदानी (22,250 करोड़ रुपये), बसंत बंसल और एम3एम इंडिया का परिवार (17,250 करोड़ रुपये), बागमाने डेवलपर्स के राजा बागमाने (16,730 करोड़ रुपये), जी अमरेंद्र रेड्डी और जीएआर कॉरपोरेशन परिवार (15,000 करोड़ रुपये) का स्थान है. रनवाल डेवलपर्स के सुभाष रनवाल और उनका परिवार 11,400 करोड़ रुपये की संपत्तियों के साथ दो पायदान नीचे खिसककर दसवें स्थान पर आ गया है.
सूची में 100 एंटरप्रेन्योर्स को दी गई जगह
ग्रोहे-हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट-2021 में 71 कंपनियों और 14 शहरों के 100 व्यक्तियों को स्थान दिया गया है. लिस्ट के 81 प्रतिशत लोगों ने अपनी संपत्ति में वृद्धि देखी है. इनमें से 13 नये चेहरे हैं. वहीं 13 प्रतिशत रियल एस्टेट कारोबारियों की संपत्तियों में गिरावट आई. सूची में शामिल रियल एस्टेट कारोबारियों की औसत उम्र 61 साल है.
सूची के अनुसार, रियल एस्टेट कारोबारियों की औसत संपत्ति 30 प्रतिशत बढ़कर 4,537 करोड़ रुपये रही. वहीं इन उद्यमियों की कुल संपत्ति भी 30 प्रतिशत बढ़कर 4,53,700 करोड़ रुपये या 60 अरब डॉलर पर पहुंच गई. हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि पिछले कुछ साल तक काफी निचले स्तर पर रहने के बाद देश का रियल एस्टेट क्षेत्र अब भारत में वृद्धि का प्रमुख ‘इंजन’ बनने जा रहा है.
05:43 PM IST