Dividend Stocks: धनतेरस के दिन मिडकैप टीवी ब्रॉडकास्ट कंपनी सन टीवी ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q2 प्रॉफिट 14 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 467 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 27 फीसदी की तेजी रही और यह 1048 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने 100 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड (Sun TV Dividend Announcements) भी जारी किया है. यह शेयर 647 रुपए (Sun TV Share Price) पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने छह महीने में 50% का शानदार रिटर्न दिया है.

Sun TV Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 100 फीसदी यानी प्रति शेयर 5 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है. 21 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (Sun TV Dividend Announcements) फिक्स किया गया है. 30 नवंबर को उसके बाद डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. इससे पहले अगस्त में कंपनी ने 125 फीसदी यानी 6.25 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया था.

Sun TV Q2 Results

Q2 रिजल्ट डीटेल की बात करें तो कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1048.45 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 619.11 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉपिट 464.49 करोड़ रुपए रहा. अर्निंग पर शेयर 10.33 रुपए से बढ़कर 11.80 रुपए रहा. मार्जिन 65.1 फीसदी से बढ़कर 69.4 फीसदी रहा.

Sun TV Share Price History

यह शेयर 647 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 666 रुपए और लो 395 रुपए है. इस हफ्ते यह शेयर फ्लैट रहा. एक महीने में 5 फीसदी, तीन महीने में करीब 18 फीसदी, छह महीने में 50 फीसदी, इस साल अब तक 33 फीसदी और एक साल में 15 फीसदी का उछाल आया है.