Navratna PSU प्रति शेयर दे रही 60% का शानदार डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट; Q2 में कमाया ₹367 करोड़ मुनाफा
Dividend Stocks: Navratna PSU कंपनी की गुरुवार (2 नवंबर) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 60 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.
Dividend Stocks: लॉजिस्टिक सॉल्यूशंस प्रोवाइडर नवरत्न सरकारी कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. Navratna PSU कंपनी की गुरुवार (2 नवंबर) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 60 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 367 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
CONCOR: ₹3 प्रति शेयर डिविडेंड
CONCOR ने वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 5 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 60 फीसदी डिविडेंड से आमदनी होगी. कंपनी 182.79 करोड़ का अंतरिम डिविडेंड देगी. कॉनकॉर ने शेयर बाजार को बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 नवंबर 2023 है. निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 23 नवंबर 2023 या उसके बाद किया जाएगा. यह भुगतान डिविडेंड ऐलान के 30 दिन के भीतर कर दिया जाएगा.
CONCOR: कैसे रहे Q2 नतीजे
CONCOR को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 367 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 303.5 करोड़ का मुनाफा कमाया था. सितंबर तिमाही के दौरान कपनी की आय 2195 करोड़ रुपये हो गई. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 1986 करोड़ रुपये थी.
सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 506.8 करोड़ से बढ़कर 546.5 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, मार्जिन्स 25 % फीसदी से घटकर 25.5% फीसदी (YoY) रह गया. कॉनकॉर का एक्सपोर्ट से रेवेन्यू (EXIM) 9.5 फीसदी उछलकर 1444 करोड़ रुपये हो गया, जोकि एक साल पहले इसी तिमाही में 1319 करोड़ था. जबकि घ्ज्ञरेलू रेवेन्यू 667.5 करोड़ से बढ़कर 751 करोड़ रुपये हो गया.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)