Dividend Stocks: हॉस्पिटल सेक्टर की फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स ने अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने शेयर बाजार की दी जानकारी में कहा कि Fortis Malar Hospitals बोर्ड ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को 400 फीसदी के डिविडेंड की घोषणा की. डिविडेंड के भुगतान के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है.

Fortis Malar Hospitals Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Fortis Malar Hospitals ने 400% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 40 रुपये (400%) प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है. एक्सचेंज के मुताबिक, कंपनी के इतिहास का ये सबसे बड़ा डिविडेंड है. इससे पहले 19 सितंबर 2013 को कंपनी ने 0.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. जबकि साल 14 सितंबर 2015 को भी कंपनी ने 0.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था.

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर, एक साल में 257% रिटर्न

Fortis Malar Hospitals Dividend Record Date

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Fortis Malar Hospitals ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए 23 अप्रैल 2024 रिकॉर्ड डेट तय की है. इसका मतलब डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके खाते में 23 अप्रैल तक शेयर होंगे. 30 दिनों के अंदर शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.

Fortis Malar Hospitals Share Price History

हॉस्पिटल कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 91.33 और लो 44 है. कंपनी का मार्केट कैप 105.57 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 2.24 फीसदी गिरा है. जबकि दो हफ्ते में 21 फीसदी बढ़ा है. एक महीने में स्टॉक 9 फीसदी चढ़ा है. एक साल में शेयर का रिटर्न 15 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें- Bonus Share: हर 1 शेयर पर 2 मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 6 महीने में दिया 370% रिटर्न

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)