Dividend Stocks: पर्सनल केयर प्रोडक्‍ट्स बनाने वाली FMCG कंपनी इमामी (Emami) ने शेयरधारकों को वित्‍त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.  कंपनी की शुक्रवार (6 नवंबर) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 400 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंसो नेट प्रॉफिट 179.99 करोड़ रुपये हुआ है. कंपनी ने 29 सितंबर को Axiom Ayurveda Pvt Ltd की 26 फीसदी खरीदी है. इसके अलावा, इमामी ने ब्रांड 'एलोफ्रूट' (AloFrut) के साथ जूस सेगमेंट में एंट्री की है. जिसकी अभी तक एक्सिओम (Axiom) की ओर से मार्केटिंग की जाती है. 

Emami: ₹4 प्रति शेयर डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Emami ने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 400 फीसदी डिविडेंड से आमदनी होगी.  Emami ने शेयर बाजार को बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर 2023 है.  6 नवंबर 2023 को Emami के शेयर का भाव 2.34 फीसदी उछलकर 520.70 रुपये था.

Emami: कैसे रहे Q2 नतीजे 

Emami को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 179.99 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 180.13 करोड़ का मुनाफा कमाया था. सितंबर तिमाही के दौरान कपनी का रेवेन्‍यू 864.47 करोड़ रुपये हो गई. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 813.75 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 234 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, मार्जिन्‍स 3% फीसदी (YoY) का इजाफा हुआ है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)