Dividend Stock: एग्रो केमिकल्स कंपनी धानुका एग्रीटेक (Dhanuka Agritech) का नेट प्रॉफिट दिसंबर में समाप्त तिमाही में मामूली घटकर 45.36 करोड़ रुपये रहा. इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में कुल आय बढ़कर 410.52 करोड़ रुपये हो गई. मुनाफे में गिरावट के बावजूद एग्रीटेक कंपनी ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी. धानुका एग्रीटेक ने 400  फीसदी अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया.

Dhanuka Agritech Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर  45.36 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान अवधि में Dhanuka Agritech को 46.06 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तीसरी तिमाही में कुल आय बढ़कर 410.52 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 401.02 करोड़ रुपये थी. दिसंबर तिमाही में EBITDA 19.9% बढ़कर 62.16 करोड़ रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: शुगर कंपनी का मुनाफा घटा, लेकिन दिया 187.5% डिविडेंड का तोहफा, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल

Dhanuka Agritech Dividend Details

Dhanuka Agritech के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों को 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 400% डिविडेंड से कमाई होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी 2024 है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के अंदर किया जाएगा.

Dhanuka Agritech Share Price History

एग्रो केमिकल्स कंपनी Dhanuka Agritech के स्टॉक ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. स्टॉक 3 महीने में 46 फीसदी, 6 महीने में 51 फीसदी और 1 साल में 67 फीसदी उछला है. एग्रीटेक कंपनी का मार्केट कैप 5,270.34 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1294.90 और लो 603.05 है. 2 फरवरी को स्टॉक 6.29 फीसदी गिरकर 1131.50 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- Bonus Share: शेयरधारकों की हो गई मौज, ये कंपनियां देगी बोनस, हर शेयर पर मिलेगा 1 मुफ्त शेयर

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)