Dividend Stocks: पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट (Dabur Q2 Results) का ऐलान किया है. सालाना आधार पर प्रॉफिट करीब 5 फीसदी उछाल के साथ 515 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 7.3 फीसदी की तेजी रही और यह 3204 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने 275% के अंतरिम डिविडेंड (Dabur Dividend Announcements) का भी ऐलान किया है. रिजल्ट के बाद शेयर में तेजी है और यह करीब ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 530 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Dabur Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डाबर इंडिया ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 275 फीसदी यानी प्रति शेयर 2.75 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 नवंबर (Dabur Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. 24 नवंबर तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.

Dabur Q2 Results

रिजल्ट की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर डाबर इंडिया का Q2 रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.3 फीसदी के उछाल के सथ 3203.8 करोड़ रुपए रहा. होम एंड पर्सनल केयर और हेल्थकेयर प्रोडक्ट का ग्रोथ स्थिर रहा. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5.1 फीसदी उछाल के साथ 515.1 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 10 फीसदी की तेजी रही और यह 661 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में 50 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी रही और यह 20.6 फीसदी रहा.

अर्बन डिमांड मजबूत, रूरल डिमांड कमजोर बना हुआ है

डाबर इंडिया के CEO मोहित मल्होत्रा ने कहा कि रेवेन्यू ग्रोथ स्थिर रहा, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ डबल डिजिट में रहा. महंगाई में कमी से मार्जिन में सुधार आया है. कंपनी सही रास्ते पर आगे बढ़ रही है. तगड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से ज्यादा फायदा उठाने पर फोकस है. इसके अलावा मार्जिन में तेजी लाने पर भी जोर है. अर्बन डिमांड में तिमाही-दर-तिमाही मजबूती देखी जा रही है. रूरल डिमांड अभी भी कमजोर है. हालांकि, यहां आशा की किरण दिख रही है. डाबर के इंटरनेशनल बिजनेस में 23.6 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया.