Dividend Stock: स्थानीय शेयर बाजार में एक दिन की जोरदार तेजी के बाद मंगलवार को फिर गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 802 अंक लुढ़क गया. हैवीवेट स्टॉक में बिकवाली से बाजार नीचे आया. कमजोर बाजार में भी निवेशकों के लिए खुशखबरी आई. दो स्मॉलकैप कंपनियों ने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का तोहफा दिया. सिम्फनी (Symphony) और वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए. साथ ही शेयरधारकों के लिए 100% डिविडेंड का भी ऐलान किया.

Symphony: ₹2 डिविडेंड का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर कूलर्स बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी सिम्फनी ने  वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड ((Symphony Interim Dividend) का ऐलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है. इस तरह निवेशकों को 100 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड से इनकम होगी. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 25 फरवरी 2024 तक शेयरधारकों को किया जाएगा.

Symphony Q3 Results: कैसे रहे नतीजे

सिम्फनी (Symphony) ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के दौरान नेट प्रॉफिट 41 करोड़ रुपये रहा. जो पिछले साल की इसी तिमाही में 39 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय ₹277 करोड़ से घटकर ₹247 करोड़ रही.  कामकाजी मुनाफा (EBITDA) बिना बदलाव के ₹44 करोड़ रहा. EBITDA मार्जिन 15.8% से बढ़कर 17.8% (YoY) पर हो गया. बीएसई पर स्टॉक 0.78 फीसदी चढ़कर 931.45 के स्तर पर बंद हुआ.

VIP Industries: ₹2 डिविडेंड का ऐलान

एशिया की सबसे बड़ी लगेज बनाने वाली वीआईपी इंडस्ट्रीजवित्‍त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड  (VIP Industries Interim Dividend) का ऐलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है. इस तरह निवेशकों को 100 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड से इनकम होगी. 

VIP Industries: कैसे रहे Q3 नतीजे

वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) के दौरान कंसोलिडेटेड मुनाफा 84% घटकर ₹7.2 करोड़ रह गया. हालांकि, इस दौरान कंसोलिडेटेड आय 4% बढ़कर ₹546.4 करोड़ हो गई. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) EBITDA 28% घटकर ₹52.3 करोड़ रह गया. EBITDA मार्जिन 13.9% से घटकर 9.6% रह गया.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)