Dividend Stock: SBI Life ने किया अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
Dividend Stock: शेयर बाजार को दी सूचना में एसबीआई लाइफ (SBI Life) ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है.
Dividend Stock: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) ने रविवार (10 मार्च) को अपने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी सूचना में एसबीआई लाइफ (SBI Life) ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है.
SBI Life Insurance Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, SBI Life Insurance Company की बोर्ड बैठक रविवार (10 मार्च) को 2.30 बजे हुई और 3.30 बजे बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. एसबीआई लाइफ शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू पर 2.7 रुपये यानी 27% प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी.
ये भी पढ़ें- Power Stock: 1 साल में 144% रिटर्न देने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर
SBI Life Insurance Dividend Record Date
SBI Life Insurance ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 मार्च 2024 तय की है. अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का भुगतान 8 अप्रैल 2024 या उससे पहले कर दिया जाएगा.
SBI Life Share Price Performance
एसबीआई लाइफ के स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो 6 महीने में 12 फीसदी बढ़ा है. जबकि 1 साल में स्टॉक में 34 फीसदी के तेजी आई है. 2 साल में यह 47 फीसदी उछला है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,571.55 और लो 1,039.25 है. SBI Life का मार्केट कैप 1,51,172.84 करोड़ रुपये है. 7 मार्च को शेयर 1509.65 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- Railway PSU के लिए गुड न्यूज, ₹543 करोड़ का मिला ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर, 1 साल में दिया 264% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)