छुट्टी के दिन फार्मा कंपनी ने किया 150% डिविडेंड का ऐलान, Q3 मुनाफा 91% बढ़ा, 1 साल में 128% का दमदार रिटर्न
Q3 Results: दिसंबर तिमाही में फार्मा कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 90.6 फीसदी बढ़कर 936.2 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 491.2 करोड़ रुपये का मुनाफा था.
Aurobindo Pharma Q3 Results: फार्मा कंपनी अरविंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) ने 10 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. दिसंबर तिमाही में फार्मा कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 90.6 फीसदी बढ़कर 936.2 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 491.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. तिमाही नतीजे के साथ ही फार्मा ने शेयरधारकों को 150 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (Aurobindo Pharma Dividend) को तोहफा दिया. 9 फरवरी को फार्मा कंपनी का स्टॉक (Aurobindo Pharma Share Price) हल्की गिरावट के साथ 1002 के स्तर पर बंद हुआ.
Aurobindo Pharma Q3 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में ऑपरेशन से राजस्व 7,351.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही के 6,407 करोड़ रुपये से 14.7% ज्यादा है. दिसंबर तिमाही में फार्मा कंपनी (Aurobindo Pharma) का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 1,601 रुपये हो गया, जो एक साल पहले 954.4 करोड़ रुपये से ज्यादा है. EBITDA मार्जिन एक साल पहले की अवधि में 14.9% के मुकाबले 21.8% था.
ये भी पढ़ें- टाइल्स बनाने वाली कंपनी में बनेगा मोटा पैसा, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, जानिए टारगेट प्राइस
अमेरिकी फॉर्मूलेशन रेवेन्यू सालाना आधार पर 28.9% बढ़कर 45.1 करोड़ डॉलर और यूरोप फॉर्मूलेशन रेवेन्य सालाना आधार पर 1.6% बढ़कर 193 मिलियन यूरो रहा.
Aurobindo Pharma Dividend Details
BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अरविंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 150 फीसदी डिविडेंड को मंजूरी दी है. फार्मा कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी फेस वैल्यू पर 1.50 रुपये यानी 150 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड देगी. कंपनी ने अपने दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Aurobindo Pharma Interim Dividend) के रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी 2024 फिक्स की है. दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 4 मार्च 2024 तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हर शेयर पर ₹100 डिविडेंड देगी यह कंपनी, Q3 में 185% बढ़ा मुनाफा, साल भर में दिया 80% रिटर्न
Aurobindo Pharma Share Price History
मल्टीबैगर अरविंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) स्टॉक ने शेयरधारकों को एक साल में 128 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. 6 महीने में स्टॉक 14 फीसदी उछला है. हालांकि, 1 महीने में स्टॉक में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,177 और लो 435.55 है. Aurobindo Pharma का मार्केट कैप 58,711.05 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- ₹120 का लेवल टच करेगा ये Small Cap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, साल भर में मिला 41%रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)