Lumax Industries Q4 Results, Dividend: ऑटो कम्पोनेंट्स एंड इक्विपमेंट सेक्टर की ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 74 फीसदी बढ़ा है. जबकि रेवेन्यू में 22.2 फीसदी का उछाल आया है. नतीजे के साथ कंपनी निवेशकों के लिए भारी-भरकम डिविडेंड का ऐलान किया है. 

Lumax Industries Q4 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 74 फीसदी बढ़कर 36.06 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 20.74 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 22.2 फीसदी बढ़कर 742.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 608 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 48.9 करोड़ रुपये बढ़कर 65.9 करोड़ रुपये हो गया. सालाना आधार पर EBITDA में 34.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. सालाना आधार पर कंपनी की मार्जिन 8% से बढ़कर 8.9% हो गई.

ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Defence कंपनी का मुनाफा 308% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान, 1 साल में दिया 130% रिटर्न

Lumax Industries Dividend Details

स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि बोर्ड ऑप डायरेक्टर्स ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 35 रुपये यानी 350% फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. यह कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड है. इससे पहले, कंपनी ने 10 अगस्त 2023 को 27 रुपये के फाइनल डिविडेंड दिया था. इसके अलावा 8 जुलाई 2022 को 13.50 रुपये, 20 अगस्त 2021 को 7 रुपये, 20 अगस्त 2020 को 6 रुपये और 24 मार्च 2023 को 17.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया.