खादी के कपड़े खरीदने का खरीदने का शानदार मौका, गांधी जयंती पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
मंगलवार को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गांधी जयंती को विशेष रूप से मानने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने खादी आश्रमों पर कपडों तथा अन्य उत्पादों पर दी जाने वाली छूट को बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है.
इस साल देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जन्मशति मना रहा है. गांधीजी का 150वां जन्मदिवस (Gandhi Jayanti) होने पर देशभर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मोदी सरकार (Modi Government) ने इस दिन को स्वच्छता से जोड़कर प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ देशव्यापी अभियान शुरू किया है. 2 अक्टूबर का दिन खादी के कपड़ों (Khadi) के लिए भी जाना जाता है. इस दिन खादी आश्रमों (Khadi Ashram) में खादी के कपड़ों पर विशेष छूट दी जाती है.
2 अक्टूबर (2 October) के दिन आमतौर पर खादी के कपड़ों पर 20 फीसदी तक की छूट (Discount on Khadi Clothes) मिलती है. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh) ने इस छूट को बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है.
मंगलवार को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गांधी जयंती को विशेष रूप से मानने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने खादी आश्रमों पर कपडों तथा अन्य उत्पादों पर दी जाने वाली छूट को बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है.
खादी पर विशेष छूट के अलावा योगी सरकार (Yogi Government) ने कई और अहम फैसले लिए हैं. इनमें फैसलों में खरीफ सीजन में मक्का के खरीद मूल्य में 80 रुपये का इजाफा करना प्रमुख है. सरकार ने खरीफ सीजन की सरकारी खरीद में मक्का के एमएसपी में इजाफा किया है. अभी तक मक्का का दाम 1700 रुपये/क्विंटल है. सरकार इसे 1760 रुपये/क्विंटल कर दिया है. साथ ही 20 रुपये ढुलाई भाड़ा के लिए दिए जाएंगे. यूपी सरकार ने इस सीजन में 1 लाख मीट्रिक टन मक्का खरीद का टारगेट तय किया है. मक्का की सरकारी खरीद यूपी के 22 जिलों में होगी और 15 अक्टूबर से 15 जनवरी, 2020 तक मक्का की खरीद की जाएगी.