कमजोर बाजार में इस कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, 3 साल में दिया 495% रिटर्न
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी की सब्सिडियरी डायनेस्टी मॉड्यूलर फर्नीचर्स प्राइवेट लिमिटेड को दो ऑर्डर हासिल हुए हैं. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 18.53 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न 75% है.
Dhabriya Polywood Share Price: शेयर बाजार सोमवार (6 मई) को सपाट बंद हुआ. बाजार बंद होने से प्लास्टिक प्रोडक्ट्स- इंडस्ट्रियल सेक्टर की कंपनी धाबरिया पॉलिवुड (Dhabriya Polywood) को दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी की सब्सिडियरी डायनेस्टी मॉड्यूलर फर्नीचर्स प्राइवेट लिमिटेड को दो ऑर्डर हासिल हुए हैं. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 18.53 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न 75% है.
Dhabriya Polywood Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, धाबरिया पॉलिवुड को डीएलएफ ग्रुप और अडाणी ग्रुप से ऑर्डर हासिल हुए हैं. पहला ऑर्डर- डीएलएफ ग्रुप से 16.76 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को मॉड्यूलर किचेन, वॉर्डरॉब्स, वैनिटी और मेडिसिन कैबिनेट्स की सप्लाई और इंस्टॉलेशन करना है. यह ऑर्डर 12 महीने में पूर करना है. दूसरा ऑर्डर अडाणी ग्रुप से 1.77 करोड़ रुपये का मिला है. यह ठेका मॉड्यूलर किचेन के सप्लाई और इंस्टॉलेशन का है.
ये भी पढ़ें- टेक्सटाइल कंपनी ने किया दो डिविडेंड का ऐलान, 3 महीने में कमाया ₹99 करोड़ का मुनाफा, 1 साल में 197% रिटर्न
Dhabriya Polywood Share Price History
कंपनी का स्टॉक सोमवार (6 मई) को 1.20 फीसदी बढ़कर 277.80 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 428 और लो 143 है. कंपनी का मार्केट कैप 300.70 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 2 फीसदी, एक महीने में 6 फीसदी, 3 महीने में 20 फीसदी और इस साल अब तक 24 फीसदी गिरा है. हालांकि, एक साल में शेयर ने 76 फीसदी, 2 साल में 194 फीसदी और 3 साल में करीब 495 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)