बाजार बंद होने के बाद शुक्रवार को कसिनो ऑपरेटर Delta Corp के एक बुरी खबर आई . कंपनी को GST से करीब 17000 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस मिला. इस खबर के बाद सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो इस स्टॉक पर नजर बनाकर रखनी चाहिए. बीते हफ्ते यह शेयर 175.40 रुपए पर बंद हुआ. जुलाई में GST काउंसिल ने गेमिंग पर 28 फीसदी का टैक्स लगाया. उस बाद से ही कंपनी संकट के दौर से गुजर रही है.

Delta Corp का स्ट्रक्चर पहले से निगेटिव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने बात करते हुए कहा कि डेल्टा कॉर्प का स्ट्रक्चर निगेटिव पहले से है. इस खबर के बाद दबाव और बढ़ेगा. बाजार में जब तेजी आई थी, उस  समय भी यह शेयर रिकवर नहीं कर पाया था. जुलाई में गेमिंग पर GST 28 फीसदी करने के बाद इस कंपनी के लिए क्राइसिस बढ़ गया है. ऐसे सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो शेयर पर दबाव रहेगा.

145 रुपए तक गिरावट संभव

वर्तमान में यह शेयर 175 रुपए के स्तर पर है तो कई तिमाही का निचला स्तर है. टेक्निकल चार्ट के आधार पर 182 के स्तर पर रेसिस्टेंस बना हुआ है. वहीं गिरावट आने पर 145-150 के स्तर तक स्टॉक को फिसलते हुए देख सकते हैं. इस शेयर के लिए 52 वीक हाई 260 रुपए का है जो इसने 28 जून 2023 को बनाया था. जुलाई में गेमिंग पर 28% GST लागू किया गया जिसके कारण यह शेयर तीन महीने में यह अब तक 30 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें