Delhivery Ltd: सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी ने देश के 15 शहरों में SSD सर्विस शुरू कर दी है. SSD यानी कि सेम डे डिलिवरी. इसका मतलब ये हुआ कि डेल्हीवरी इन 15 शहरों उसी दिन डिलिवरी करने का दावा करता है, जिस दिन ऑर्डर किया जाएगा. इसके जरिए डायरेक्ट टू कस्टमर सर्विस में आसानी होगी. कंपनी ने कहा कि इस सर्विस के शुरू हो जाने से दो काम आसान हो जाएंगे. पहला फास्टर डिलिवरी सर्विस से कंज्यूमर एक्सपीरियंस सुधरेगा और इससे ब्रांड की लॉयल्टी बढ़ेगी. इसके अलावा दूसरा, स्पीड डिलिवरी से रिटर्न रेट कम हो जाएगा, जिससे ब्रांड का मार्जिन सुधरेगा. बता दें कि हाल ही में कंपनी ने आईपीओ लाकर बाजार में एंट्री की थी.

24 मई को हुई थी लिस्टिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेल्हीवरी कंपनी की लिस्टिंग बाजार में 24 मई को हुई थी. हालांकि कंपनी ने शेयर बाजार (Share Market) में सुस्त लिस्टिंग की थी. BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ये इश्यू 493 रुपए के साथ लिस्ट हुआ तो वहीं एनएसई यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 495 रुपए के साथ लिस्ट हुआ. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बता दें कि इस इश्यू का प्राइस बैंड 487 रुपए तय किया गया था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ये स्टॉक 6 रुपए प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ तो वहीं एनएसई पर 8 रुपए प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. ऐसे में ये इश्यू अपने प्राइस बैंड से 1.64 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. 

11-13 मई के लिए खुला था आईपीओ

ये आईपीओ 11-13 मई के लिए खुला था और 13 मई यानी अपने इश्यू के आखिरी दिन ये आईपीओ पूरा भरा था. इस इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स 2.66 गुना भरा था. जबकि रिटेल इंवेस्टर्स 57 फीसदी तक भरा था. इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स 30 फीसदी भरा था. कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया था.