दिल्ली में सीलिंग की कारवाई फिर से शुरू हो गयी है. बड़ी संख्या में व्यापारियों को सीलिंग के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं. ऐसे में राजधानी के सभी छोटे बड़े व्यापारियों ने  एकजुट होकर सीलिंग का विरोध करने का निर्णय लिया है. इसके लिए 14 फरवरी  को दिल्ली के व्यापारी एकजुट होकर पैदल मार्च निकालते हुए सिविक सेंटर का घेराव करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीलिंग का विरोध करेंगे व्यापारी

आप ट्रेड विंग के कन्वीनर बृजेश गोयल ने बताया कि एमसीडी द्वारा जारी सीलिंग अभियान को लेकर दिल्ली के व्यापारियों में बेहद गुस्सा है. पिछले कुछ दिनों से मोतिया खान ,पटेल नगर, अमर कॉलोनी आदि इलाकों में सीलिंग की तलवार लटकी हुई है. बड़ी संख्या में व्यापारियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं. पिछले दिनों कुछ समय से सीलिंग की कारवाई रूकी हुई थी लेकिन सीलिंग रूपी जिन्न फिर बाहर आ गया है और लोगों में भय का माहौल है.

दिल्ली में सीलिंग ने तोड़ी व्यापारियों की कमर

गोयल ने कहा कि दिल्ली में पहले ही व्यापार में मंदी होने के कारण लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हुआ है और सीलिंग ने तो पूरे व्यापार की कमर तोड़ दी है. व्यापारियों की ओर से कई बार बंद और प्रदर्शन किए जाने के बाद भी इस समस्या का हल नहीं निकल रहा है. दिल्ली के सांसदों ने भी सीलिंग के मुद्दे पर कोई आवाज नहीं उठाई है.

सीलिंग के खिलाफ होगा प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को सीलिंग के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शन में अमर कॉलोनी, डिफेन्स कॉलोनी, रैगरपुरा, बीडनपुरा, नारायणा, मोतिया खान, नबी करीम, पटेल नगर आदि बाजारों के हजारों व्यापारी शामिल होंगे.

इस प्रदर्शन के जरिये केंद्र व एमसीडी से गुहार लगाई जाएगी की सीलिंग की कारवाई को तुरन्त रोका जाए और जो हजारों दुकानें और प्रोपर्टी सील हैं उनको डीसील किया जाए.