Pawan Munjal के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी-जालसाजी का केस, कंपनी बोली- 'ये तो पुराना मामला है'
दिल्ली पुलिस की तरफ से पवन मुंजाल और दूसरे आरोपियों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की तरफ से उनके खिलाफ पहले ही जांच चल रही है.
हीरो मोटो कॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल (Pawan Munjal) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की तरफ से उनके खिलाफ जांच चल रही थी और अब खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से पवन मुंजाल और दूसरे आरोपियों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.
पवन मुंजाल पर आरोप लगा है कि उन्होंने फर्जी बिल बनाकर इनकम टैक्स में जमा किए थे और सर्विस टैक्स का फायदा उठाया है. इन बिल को हीरो मोटोकॉर्प को मैन पावर सप्लाई करने वाली कंपनी के नाम पर बनाया गया था. पवन मुंजाल के अलावा दिल्ली पुलिस ने विक्रम सीताराम कासबेकर, हरी प्रकाश गुप्ता, मंजुला बनर्जी और हीरो मोटो कॉर्प के खिलाफ दर्ज किया है. यह केस ब्रेन्स लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर रूप दर्शन पांडे की शिकायत के बाद अदालत के आदेश पर दर्ज किया है.
क्या आरोप लगाया है रूप दर्शन पांडे ने?
रूप दर्शन पांडे ने कहा है कि पवन मुंजाल की कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को ब्रेन्स लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से मैन पावर सप्लाई होती थी. यह कंपनी के प्रोडक्ट्स को बनाने में मदद के लिए सप्लाई होते थे. उन्होंने कहा कि 2009-10 में पवन मुंजाल ने बाकी आरोपियों के साथ मिलकर उनके कंपनी के नाम पर नकली बिल बनाए. ये बिल करीब 5,95,52,525 करोड़ रुपये के थे. इन बिल पर हीरो मोटोकॉर्प का स्टैंप लगा हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बिल की वजह से रूप दर्शन की कंपनी में 5.95 करोड़ रुपये का फर्जी डेबिट जोड़ दिया गया. वहीं इस बिल के आधार पर पवन मुंजाल और उनकी कंपनी ने इनकम टैक्स विभाग से फर्जी सर्विस टैक्स (CENVAT) क्लेम कर लिया, जो करीब 55.51 लाख रुपये का था. ऐसे में उन पर सरकार के साथ भी धोखाधड़ी करने का आरोप है. रूप दर्शन पांडे ने कहा कि इन बिल पर 2009-10 के स्टैंप लगे हैं, जो HMCL के हैं. बता दें कि ये कंपनी 27 जुलाई 2011 बनी थी, इससे पहले कंपनी का नाम हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड था.
कंपनी ने जारी किया आधिकारिक बयान
हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ दिल्ली पुलिस की तरफ से शिकायत दर्ज किए जाने की खबरें मीडिया में आने के बाद कंपनी ने एक्सचेंज को आधिकारिक बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा है कि यह 2009-10 के दौरान का एक असंतुष्ट हुए सर्विस प्रोवाइडर रूप दर्शन पांडे (Brains Logistics Pvt. Ltd. के प्रमोटर) से जुड़ा पुराना मामला है. कंपनी ने कहा है कि भले ही शिकायत में अधिकारियों के नाम लिखे गए हैं, लेकिन एफआईआर में किसी भी अधिकारी का नाम नहीं है. साल 2013 में हीरो मोटोकॉर्प ने भी इस कंपनी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई है और ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.
करीब 3 फीसदी तक टूटे शेयर
पवन मुंजाल के खिलाफ केस दर्ज होने की खबर का कंपनी के शेयर पर भी असर देखने को मिल रहा है. पवन मुंजाल की कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के शेयर में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. सुबह कंपनी का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 3021.10 रुपये के लेवल पर खुला था. वहीं दोपहर में इस खबर की वजह से कंपनी का शेयर 2946.80 रुपये तक गिर गया. हालांकि, बाद में शेयर में मामूली बढ़त देखने को मिली. दोपहर करीब 12.30 बजे हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2950 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था.
04:37 PM IST