सोना-चांदी के बढ़े भाव, जानिए आज की कीमत और आगे कैसी रहेगी बाजार चाल
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 20 रुपये की तेजी के साथ 33,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 20 रुपये की तेजी के साथ 33,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. दूसरी ओर चांदी 130 रुपये की तेजी दर्शाती हुई 38,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. सर्राफा कारोबारियों के संगठन ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से मुख्यत: चांदी कीमतों में तेजी आई.
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,343 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव गिरावट के साथ 15.01 डॉलर प्रति औंस रह गये. दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाले सोने के भाव 20 - 20 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 33,740 और 33,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. हालांकि आठ ग्राम की गिन्नी 26,800 रुपये के पिछले स्तर पर बनी रही.
इस बीच चांदी हाजिर की कीमत 130 रुपये बढ़कर 38,350 प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 46 रुपये बढ़कर 37,302 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. चांदी सिक्का, लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर बने रहे.
वायदा कारोबार में भी तेजी का रुख
सटोरियों की ताजा लिवाली के कारण बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,317 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जुलाई महीने में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 11 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 37,317 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. इसमें 18,008 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, सितंबर डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 16 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. इसमें 7,714 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर मांग में तेजी के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली को दिया.
(एजेंसी इनपुट के साथ)