शेयर बाजार में लगातार 3 हफ्ते से पॉजिटिव रिटर्न दे रहा. चौथे हफ्ते भी बाजार में नया रिकॉर्ड हाई बना. हालांकि, शुक्रवार को हल्का करेक्शन देखने को मिल रहा. बाजार की हलचल में डिफेंस सेक्टर एक बार फिर फोकस में है. क्योंकि रक्षा मंत्रालय ने 65000 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है. खबर आते ही कमजोर बाजार में भी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL Share) का शेयर नए शिखऱ पर पहुंच गया है. 

अच्छी खबर से चमका ये स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HAL का शेयर BSE पर 12 अप्रैल को नए 52-वीक हाई पर ट्रेड कर रहा, जोकि 3,652 रुपए के भाव पर पहुंचा. शेयर पिछले 1 महीने में करीब 11 फीसदी उछल चुका है. शेयर 6 महीने में 80 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है, जिससे निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ. एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कुल मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ रुपए के पास पहुंच गया है. 

डिफेंस सेक्टर से जुड़ी खबर

HAL से जुड़ी खबर ये है कि रक्षा मंत्रालय ने 65000 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है. इसके तहत 97 LCA मार्क 1A फाइटर जेट्स के लिए टेंडर जारी किया गया है. ये भारत सरकार की ओर से मिलने वाला सबसे बड़ा स्वदेशी मिलिट्री हार्डवेयर ऑर्डर है. मार्केट एक्सपर्ट नीलेश जैन ने HAL से जुड़ी आई इस खबर पर बुलिश राय दी है. उन्होंने शेयर पर 3650 और 3670 रुपए का अपसाइड टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है.