Defence PSU: डिफेंस सेक्टर की कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट डबल से ज्यादा होकर 326 करोड़ रुपए के मुकाबले 663 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 49% उछाल के साथ 3103 करोड़ रुपए रहा. अच्छे नतीजो से शेयर में जबरदस्त एक्शन दिखा. 10.6% की तेजी के साथ यह शेयर 3358 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 3400 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 2 हफ्ते में 40% रिटर्न दिया है.

Mazagon Dock Q4 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स  का चौथी तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 49.3% उछाल के साथ 3104 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 422 करोड़ रुपए से बढ़कर 873 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 400 करोड़ से बढ़कर 849 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 326 करोड़ रुपए से बढ़कर 663 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 9% से बढ़कर 16% रहा.

FY24 में Mazagon Dock का ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा?

FY24 में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू 7827 करोड़ रुपए से बढ़कर 9467 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1485 करोड़ रुपए से बढ़कर 2513 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 1119 करोड़ रुपए से बढ़कर 1937 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 9% से बढ़कर 13.98% रहा.

Mazagon Dock Dividend Updates

Mazagon Dock ने FY24 के लिए 12.11 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने पहले ही 15.34 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है. AGM में अगर डिविडेंड पर फैसला किया जाता है तो उसके 30 दिनों के भीतर इसका ऐलान किया जाएगा.