Defence PSU Stock के लिए गुड न्यूज, कंपनी को जल्द मिल सकता है 43000 करोड़ का मेगा ऑर्डर
Defence PSU Stock: सबमरीन बनाने वाली दिग्गज कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders को लेकर बड़ी खबर है. अगले कुछ हफ्तों में DAC की बैठक होगी जिसमें 43000 करोड़ रुपए की मेगा डील संभव है.
![Defence PSU Stock के लिए गुड न्यूज, कंपनी को जल्द मिल सकता है 43000 करोड़ का मेगा ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/27/209078-mazagon-dock.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Mazagon Dock Shipbuilders order details.
Defence PSU Stocks: डिफेंस सेक्टर की कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को लेकर बड़ी खबर और अच्छी खबर है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी को प्रोजेक्ट-75I के तहत 6 नए सबमरीन बनाने का ऑर्डर मिल सकता है. इस रेस से L&T Defence बाहर हो गई है. मतलब, मझगांव डॉक को पूरा-पूरा का ऑर्डर मिलेगा. यह डील 40000-43000 करोड़ रुपए की हो सकती है. आज यह शेयर सवा तीन फीसदी की गिरावट के साथ 2225 रुपए (Mazagon Dock Share Price) पर बंद हुआ.
अगली DAC में Mazagon Dock को मिल सकता है ऑर्डर
जी बिजनेस के संवाददाता अनुवेश रथ ने बताया कि अगले 15-30 दिनों के बीच बजट के बाद DAC यानी डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल की अहम बैठक संभव है. इस बैठक में रक्षा खरीद को मंजूरी मिल सकती है जिसके कारण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को हजारों करोड़ रुपए के ऑर्डर मिलेंगे. बता दें कि इस सबमरीन को तैयार करने के लिए इंडियन कंपनियों का विदेशी कंपनियों के साथ टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप जरूरी शर्त थी. Mazagon Dock Shipbuilders ने इसके लिए जर्मन कंपनी ThyssenKrupp Marine Systems के साथ पार्टनरशिप की थी. इसके अलावा L&T Defence ने स्पेन की कंपनी Navantia के साथ पार्टनरशिप की थी. अब एलटी डिफेंस इस रेस से बाहर हो चुका है.
Mazagon Dock के लिए खुशखबरी है, प्रोजेक्ट-75I के तहत 6 नए सबमरीन बनाएगी MDL, प्रोजेक्ट-75I की रेस से L&T Defence बाहर होने के बाद MDL हुई पास, कुल कीमत `40,000-43,000 Cr की डील संभव. #MazagonDock #Project #MDL @AnuveshRath pic.twitter.com/iF2HMJVZ9j
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2025
Mazagon Dock Shipbuilders Share Price Target
माना जा रहा है कि Mazagon Dock Shipbuilders के साथ इंडियन नेवी का फाइनल कॉन्ट्रैक्ट अगले एक महीने के भीतर साइन हो सकता है. इसके बाद DAC में इसपर मुहर लग सकता है. निवेशकों को यहां फोकस रखने की जरूरत है. अपने हाई से यह शेयर 25% करेक्टेड है. एक्सपर्ट ने कहा कि स्टॉक का स्ट्रक्चर बढ़िया लग रहा है. इस लेवल पर खरीद सकते हैं और 2150 की रेंज तक ऐवरेज कर सकते हैं. पोजिशनल आधार पर इसमें 2-3 तिमाही के लिए 2450 रुपए का पहला और 2800 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट बनता है.
04:59 PM IST