Defence PSU Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics Ltd) के लिए बड़ी खबर है. HAL वायु सेना के MIG-29 फाइटर जेट के इंजन बनाएगी. रूसी इंजन मेकर से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर होगा. यह डील 15,000-17000 करोड़ रुपये में होने की संभवाना है. इस खबर के बाद आज कमजोर बाजार में भी HAL में अच्‍छा मूवमेंट देखने को मिला और शेयर 52 वीक के नए हाई टच कर लिया.

HAL Business Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) RD 33 नाम की एक इंजन बनाने जा रही है, जो भारतीय वायु सेना के MIG-29 फाइटर जेट में लगाए जाएंगे. इसको अपग्रेड करने से MIG-29 फाइजेट जेट की लाइफ स्पैन बढ़ जाएगी. इसकी कुल लागत 15000 से 17000 करोड़ रुपये आएगी. रूसी इंजन मेकर से टेक्नोलॉजी ऑफ ट्रांसफर होगा. इंजन की मैन्युफैक्चरिंग HAL में की जाएगी और इसे अगले 5 से 6 साल में पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Real Estate कंपनी हर साल खरीदेगी ₹1200 करोड़ की जमीन, 3 महीने में स्टॉक 78% उछला

वहीं, HAL के लिए दूसरी बड़ी खबर ये है AMCA (एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट)  को डीआरडीओ (DRDO) और एचएल दोनों मिलकर डेवलप कर रहे हैं. हाल ही में हुई कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में इसको मंजूरी दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, 2026-27 तक इसका प्रोटो टाइप तैयार कर दिया जाएगा. इसका प्रोटो टाइप के डेवलपमेंट के लिए सरकार की तरफ से 15,000 करोड़ रुपये की बजट आवंटन किया गया है. इसके साथ ही, इसका फाइनल रोलआउट 2032 तक कर दिया जाएगा. भारतीय वायु सेना को 5th जेनरेशन फाइटर जेट मिलेगा.

 

Power Stock: 1 साल में 144% रिटर्न देने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)