बाजार बंद होने के बाद Defence PSU पर आई बड़ी खबर, गुरुवार को शेयर पर होगा असर, 2 साल में 276% रिटर्न
Defence PSU Stock: सरकारी डिफेंस कंपनी ने वायु सेना को Su-30MKI का पहला AL-31FP एयरो इंजन सौंपा दिया है.
Defence PSU Stock: एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने 240 इंजन के कॉन्ट्रैक्ट के तहत निर्मित पहला एएल-31एफपी एयरो इंजन (AL-31FP Aero Engine) ओडिशा के कोरापुट में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) को सौंप दिया है. इस खबर का असर शेयर पर गुरुवार (3 अक्टूबर) को बाजार खुलने पर दिखेगा. डिफेंस पीएसयू शेयर (Defence PSU Stock) ने एक साल में निवेशकों को 130% रिटर्न दिया है.
HAL: AL-31FP इंजन की डिलीवरी
Defence PSU एचएएल ने एक बयान में बताया कि सुखोई-30एमकेआई (Su 30MKI) विमान के लिए 240 एएल-31एफपी एयरो इंजन (AL-31FP Aero Engines) के कॉन्ट्रैक्ट पर 9 सितंबर को हस्ताक्षर किए गए थे और इन इंजन की आपूर्ति 8 साल में की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bharat Forge से जुड़ी बड़ी खबर, सेना से ATAGS के लिए मिल सकता है ऑर्डर, 2 साल में 120% रिटर्न
बयान के अनुसार सचिव (डिफेंस प्रोडक्शन) संजीव कुमार ने अनुबंध पर हस्ताक्षर होने के कुछ हफ्ते के भीतर पहले इंजन की आपूर्ति करने में HAL के प्रयासों की सराहना की. एचएएल के CMD डीके सुनील ने कहा, इस सम्पूर्ण इंजन विनिर्माण प्रक्रिया के दौरान, हमारा लक्ष्य भारतीय उद्योगों की कार्य हिस्सेदारी वर्तमान 40% से अगले 2-3 वर्ष में बढ़ाकर 50% तक करना और रोजगार पैदा में सहायता करना है.
HAL Share History: 3 साल में 562% रिटर्न
डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) की परफॉर्मेंस देखें तो इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. एक साल में शेयर ने 130 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. पिछले 2 साल में शेयर 276 फीसदी और 3 साल में 562 फीसदी चढ़ा है. पिछले 5 साल में शेयर में 1170 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 5,675 रुपये है, जो इसने 9 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 1768.95 रुपये है. BSE पर डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप 2,95,956.34 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- बिना खेत मुनाफे वाली खेती! सरकार भी देगी ₹10 लाख की मदद, ऐसे उठाएं फायदा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)