नौसेना से ऑर्डर के दम पर Defence PSU Stock ने पकड़ी रफ्तार, सालभर में 90% दे चुका है रिटर्न
Defence PSU Stock: Defence PSU Stock में बीते एक साल से ताबड़तोड़ तेजी दिखा रही है. कंपनी की ऑर्डरबुक दमदार है. बीते एक साल में शेयर 90 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के स्टॉक में शुरुआती सेशन में 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी है. कंपनी में यह मूवमेंट इंडियन नेवी से 2,167 करोड़ रुपये का तगड़ा ऑर्डर मिला है. Defence PSU Stock में बीते एक साल से ताबड़तोड़ तेजी दिखा रही है. कंपनी की ऑर्डरबुक दमदार है. बीते एक साल में शेयर 90 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Indian Navy से मिला ऑर्डर
नवरत्न डिफेंस PSU भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ने भारतीय नौसेना के साथ ऑन-बोर्ड युद्धपोतों में इस्तेमाल के लिए स्वदेशी डिजाइन्ड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सूट की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट किया है. यह सौदा 2,167.5 करोड़ रुपये का है. यह EW सूट बीईएल की आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग है.
इसके अलावा, कंपनी को 30 जनवरी 2024 के फाइनल डिस्क्लोजर के बाद से 114.59 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऑर्डर मिला है. इस तरह कंपनी को कुल 2282.06 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. चालू वित्त वर्ष में कंपनी को अब तक 30,776 करोड़ के ऑर्डर मिल चुके हैं.
BEL Share Price History
नौसेना से ऑर्डर की खबर आते ही शेयर में तेजी दर्ज की जा रही. BSE पर स्टॉक 177.45 रुपये के लेवल पर खुला. इससे पिछले कारेाबारी सेशन में यह 176.45 रुपये पर बंद हुआ था. यह स्टॉक अपने 52 वीक लोन से करीब दोगुना हो चुका है. 16 मार्च 2023 को स्टॉक ने 89.68 रुपये 52 वीक हो बनाया था.
स्टॉक का बीते एक साल का रिटर्न 90 फीसदी से ज्यादा है. 6 महीने का रिटर्न 38 फीसदी है. शेयर 5 साल में करीब 600 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. BSE पर बुधवार को कंपनी का मार्केट कैप 1,31,576 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों की अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)