Defence Stocks: डिफेंस स्टॉक्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के लिए बड़ी खबर है. सूत्रों के मुताबिक, BEL और BDL, दोनों कंपनियां अर्मेनिया के साथ एक डील साझा कर सकती है. यह डील 4,000 करोड़ रुपये की हो सकती है. अर्मेनिया, भारत से मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइस खरीद सकता है. अर्मेनिया MR-SAM या Akash NG मिसाइल सिस्टम खरीदे के इच्छुक है.

BDL और BEL के हाथ लग सकती है बड़ी डील

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, भारत से अर्मेनिया की मिसाइल डील संभव हो सकती है. अर्मेनिया मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल खरीद सकता है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) MR-SAM और Akash NG, दोनों मिसाइल सिस्टम बनाती है. दोनों कंपनियों के हाथ बड़ी डील लग सकती है. अर्मेनिया, BDL और BEL, दोनों के साथ बातचीत कर रही है.

ये भी पढ़ें- इंफ्रा कंपनी ने मल्टीबैगर Railway PSU के साथ की साझेदारी, शेयर में तूफानी तेजी, 2 साल में 135% रिटर्न

हालांकि, इसके टाइम लाइन पर कोई कमेंट नहीं किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, यह डील को पूरा होने में 2 वर्ष का वक्त लग सकता है. बता दें कि हाल ही में अर्मेनिया ने BDL से आकाश एयर मिसाइल सिस्टम खरीदा था. जिसका एरर पर्सेंटेज 3 फीसदी है, जोकि बहुत अच्छा मिसाल सिस्टम माना जाता है. 

 

NHIDCL के साथ डील के बाद 'रॉकेट' बना Defence PSU स्टॉक, शेयर 7% उछला, 6 महीने में 125% दिया रिटर्न

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)