Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की भारत डायनेमिक्स लिमिडेट (BDL और भारत इलेक्ट्ऱॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के लिए अच्छी खबर है. सूत्रों के मुताबिक, S400 की तरह भारत में एक मिसाइल सिस्टम डेवलप की जाएगी. इसे लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (LRSAM) डिफेंस सिस्टम कहा जा रहा है. यह अपनी पोजिशन से 350 मीटर दूरी तक हवा में आने वाली कोई भी हेलीकॉप्टर, स्टील्थ एयरक्राफ्ट या कोई बैलेस्टिक मिसाइल हो, उसको टारगेट करे ध्वस्त करने की क्षमता रखती है.

₹21,700 करोड़ की आएगी लागत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, पहले 5 स्क्वाड्रन बनना है और उसकी लगत 21,700 करोड़ रुपये है. पहले 5 स्क्वाड्रन भारतीय वायुसेना को मिलेंगे. इसके बाद थल सेना और नौ सेना के लिए बनाई जाएगी. इसकी मैन्युफैक्चरिंग डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के साथ BEL और BDL भी कर रही हैं. यह डील 2029 तक पूरी होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें- ₹360 तक जाएगा ये Railway PSU Stock, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें; 1 साल में 300% रिटर्न

देश में बनने से इसकी लागत कम आएगी और इसको एक्सपोर्ट करने संभावना बढ़ जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, DRDO ने ड्राइंग बोर्ड  पर इसकी टेस्टिंग खत्म कर दी है. इसको ऑन फील्ड डेवलपमेंट और टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है. 2028-29 तक इसे भारतीय वायुसेना में शामिल कर दिया जाएगा.

 

Business Idea: मखाना गोदाम बनाने के लिए ₹7.50 लाख दे रही ये सरकार, ऐसे उठा सकते हैं फायदा