बड़ी खबर! Defence PSU में 5% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, सालभर में दिया 145% रिटर्न
15 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कंपनी इस बात की जानकारी दी है. ये ऑफर फॉर सेल 16 अक्टूबर से खुलेगा. इस OFS में 2.5 फीसदी इक्विटी और अतिरिक्त 2.5 फीसदी हिस्सेदारी ग्रीन शू ऑप्शन के साथ बेची जाएगी.
शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. एक डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) कंपनी में केंद्र सरकार अपना स्टेक बेचने जा रही है. Defence PSU कंपनी कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) में सरकार 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. ये हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) के जरिए बेची जाएगी. बता दें कि ये ऑफर फॉर सेल नॉन रिटेल इन्वेस्टर के लिए ओपन होगा और 16 अक्टूबर को ये खुलेगा. 15 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कंपनी इस बात की जानकारी दी है. ये ऑफर फॉर सेल 16 अक्टूबर से खुलेगा. इस OFS में 2.5 फीसदी इक्विटी और अतिरिक्त 2.5 फीसदी हिस्सेदारी ग्रीन शू ऑप्शन के साथ बेची जाएगी. सरकार कुल 5 फीसदी हिस्सेदारी इस प्रोसेस के जरिए बेचने वाली है.
रिटेल इन्वेस्टर कब लगा सकते हैं पैसा
17 अक्टूबर से ये ऑफर फॉर सेल रिटेल इन्वेस्टर के लिए खुल जाएगा. ये OFS, 1540 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस के साथ खुलेगा. इस कंपनी में प्रमोटर्स के जरिए सरकार 65.77 लाख इक्विटी शेयर, 5 रुपए के फेस वैल्यू के हिसाब से बेचेगी. इसके अलावा 2.5 फीसदी हिस्सा ओवरसब्सक्रिप्शन के लिए रखा गया है.
इस OFS के फंड मैनेजर
फंड मैनेजर की बात करें तो इस ऑफर फॉर सेल के फंड मैनेजर DAM Capital Advisors Ltd, Axis Capital Ltd और BoB Capital Markets Ltd के नाम शामिल हैं. ये मैनेजर कंपनी का ऑफर फॉर सेल हैंडल करेंगे.
15 अक्टूबर को रॉकेट बना ये डिफेंस पीएसयू शेयर
15 अक्टूबर के ट्रेडिंग सेशन में ये डिफेंस पीएसयू शेयर रॉकेट बना. 15 अक्टूबर के दिन ये शेयर 2.99 फीसदी तक चढ़ा है. 15 अक्टूबर के दिन ये शेयर 1,673 के लेवल पर बंद हुआ. पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 58 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा बीते 1 साल में इस शेयर में 215 फीसदी का रिटर्न दिया है और इस साल में अबतक 145 फीसदी की रिटर्न दे चुका है.