Defence PSU: एयरोस्पेस एंड डिफेंस के सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत डायनामिक्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तमाही का रिजल्ट (Bharat Dynamics Q2 Results) जारी किया है. नेट प्रॉफिट करीब दोगुना बढ़कर 147 करोड़ रुपए रहा. जून तिमाही में यह 41.81 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 75.81 करोड़ रुपए था. रिजल्ट के बाद शेयर में तेजी है. यह शेयर करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 1050 रुपए (Bharat Dynamics Share) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Bharat Dynamics Q2 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर प्रॉफिट 94 फीसदी बढ़कर 147 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेश 15% बढ़कर 616  करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 43 फीसदी की तेजी रही और यह 134 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 17.6% से बढ़कर 21.8% रहा. 

क्या करती है Bharat Dynamics?

यह डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. यह टारपिडो, गाइडेड मिसाइल समेत कई तरह के डिफेंस रिलेटेड प्रोडक्ट्स बनाती है. इस कंपनी का ऑर्डर बुक शानदार है. कंपनी पर जीरो कर्ज है. सरकार का डिफेंस और मेक इन इंडिया पर फोकस है. FII, DII भी बुलिश हैं. DII के पास 13.78 फीसदी और FII के पास 3.36 फीसदी हिस्सेदारी है. बड़े निवेशकों में अबूधाबी इन्वेस्टमेंट, HDFC, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और LIC जैसे नाम शामिल हैं.