Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्‍टर की सरकारी कंपनी BEML को गुरुवार (29 फरवरी) को ईस्‍टर्न कोलफील्‍डस (Eastern Coalfields) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. ऑर्डर के बावजूद मार्केट सेंटीमेंर्स के चलते इस Defence PSU Stock में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कारोबारी सेशन में यह स्‍टॉक 4 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया. निवेशकों को यह PSU Stock बीते एक साल में मल्‍टीबैगर रहा है. 

BEML को ₹72.71 का ऑर्डर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BEML ने शेयर बाजार को बताया कि ईस्‍टर्न कोल्‍डफील्‍ड्स लिमिटेड से BH100 रीयर डंपर के लिए 72.71 करोड़ करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. BEML डिफेंस मिनिस्‍ट्री के अंतर्गत कार्यरत कंपनी है. कंपनी के तीन बड़े सेगमेंट रेलवे, माइनिंग और डिफेंस में कारोबार है. कंपनी का 50 फीसदी हिस्‍सा माइनिंग और बाकी 50 फीसदी रेलवे और डिफेंस से आता है.

BEML Share Price History

BEML के शेयर ने बीते एक साल में अच्‍छी खासी ग्रोथ हासिल की है. एक साल में करीब 150 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. 6 महीने में शेयर की ग्रोथ 25 फीसदी रही है. 29 फरवरी 2024 को कारोबारी सेशन में Defence PSU Small Cap Stock में 4 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. कंपनी का मार्केट कैप 12,959 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.