एफएमसीजी प्रमुख डाबर इंडिया (Dabur India) ने देश में 25,000 करोड़ रुपये के मसाला बाजार में एंट्री की है. डाबर इंडिया ने बुधवार को बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड (Badshah Masala Private Limited) में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 5 साल बाद किया जाएगा. डाबर ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी.

587.52 करोड़ में बादशाह मसाला का अधिग्रहण

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Badshah Masala ने ग्राउंड मसालों, ब्लेंडेड मसालों और सीजनिंग्स की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट के कारोबार में है. डाबर इंडिया ने बादशाह मसालामें 587.52 करोड़ रुपये में 51% की हिस्सेदारी खरीदी.

मसाला कैटेगरी एक बड़ा और आकर्षक बाजार

अधिग्रहण की घोषणा करते हुए डाबर इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष मोहित बर्मन ने कहा, भारतीय मसाले और मसाला कैटेगरी एक बड़ा और आकर्षक बाजार है. Badshah Masala इस क्षेत्र में प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है. बादशाह मसाला में हमारा निवेश इस बिजनेस के विस्तार में मदद करेगा और बेजोड़ गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करना जारी रखेगा.

डाबर का दूसरी तिमाही में मुनाफा घटा

डाबर इंडिया का एंटिग्रेडेट नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर की तिमाही में 2.85% घटकर 490.86 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी ने 505.31 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

हालांकि, कंपनी की ऑपरेशनल इनकम सितंबर तिमाही में 6% बढ़कर 2,986.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,817.58 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा डाबर इंडिया का कुल खर्च भी सितंबर तिमाही में 8.94% बढ़कर 2,471.28 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2,268.47 करोड़ रुपये था.

डाबर इंडिया ने FY23 के लिए 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 2.5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इस लिहाज से निवेशकों को शेयर पर 250 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. डिविडेंड के लिए 4 नवंबर रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है.