Dabur India Q1 Results: FMCG कंपनी डाबर इंडिया का वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में आठ फीसदी उछाल आया है. वहीं, इस अवधि में कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सात फीसदी उछाल आया है. आलोच्य तिमाही में कंपनी के मार्जिन में भी सुधार आया है और सालाना आधार पर 19.3 फीसदी से बढ़कर 19.6 फीसदी हो गया है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने जून तिमाही में 5.2 फीसदी डॉमेस्टिक वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की है. ग्रामीण इलाकों में कंपनी की अच्छी रिकवरी हुई है.    

Dabur India Q1 Results: पहली तिमाही में 500.12 करोड़ रुपए रहा कंपनी का नेट प्रॉफिट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक डाबर इंडिया का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 500.12 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 464 करोड़ रुपए था. वहीं, पहली तिमाही में डाबर इंडिया का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 3130.47 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,349 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी 8.3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. 

Dabur India Q1 Results:टूथपेस्ट बिजनेस में 12 फीसदी ग्रोथ, 90 फीसदी की दर से बढ़ा कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पोर्टफोलियो 

कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक डाबर के फ्लैगशिप टूथपेस्ट के बिजनेस में इस तिमाही 12 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. 100 फीसदी फ्रूट जूस पोर्टफोलियो 21 फीसदी बढ़ा है. इसके अलावा कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पोर्टफोलियो 90 फीसदी की दर से बढ़ा है. इसके अलावा डाइजेस्टिव बिजनेस ने 11 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. शैंपू पोर्टफोलियो 13.7 फीसदी बढ़ा है. इसके अलावा हेल्थ सप्लीमेंट्स ने सात फीसदी, फूड बिजनेस ने 21.3 फीसदी की तेजी दर्ज की है.

Dabur India Q1 Results: तेजी के साथ बंद हुआ डाबर इंडिया का शेयर, सालभर में दिया 12.95 फीसदी रिटर्न  

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान डाबर इंडिया का शेयर BSE पर 1.20 फीसदी या 7.60 अंकों की तेजी के साथ 642.95 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, NSE पर कंपनी का शेयर 1.05 फीसदी या 6.70 अंकों की तेजी के साथ 642.40 रुपए पर बंद हुआ है. डाबर इंडिया का 52 वीक हाई 662.35 रुपए और 52 वीक लो 489.20 रुपए है. पिछले छह महीने में डाबर इंडिया के शेयर ने 15.87 फीसदी और पिछले एक साल में 12.95 फीसदी रिटर्न दिया है.