Dabur India Q4 Results: नेट प्रॉफिट ने लगाया गोता, 22% घटकर ₹294.34 करोड़ पर, जानें कंपनी का कारोबार
Dabur India Q4 Results: डाबर कारोबार के मामले में अब 10,000 करोड़ रुपये की कंपनी बन गई है. कंपनी की आय 2021-22 में 10,888.68 करोड़ रुपये पहुंच गई.
Dabur India Q4 Results: रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले प्रोडक्ट्स बनाने वाली डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabur India) का मार्च, 2022 को खत्म चौथी तिमाही में इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट (Dabur India Q4 net profit) 21.98 प्रतिशत घटकर 294.34 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने इससे एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 377.29 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
कंपनी की इनकम
खबर के मुताबिक, डाबर कारोबार के मामले में अब 10,000 करोड़ रुपये की कंपनी बन गई है. कंपनी की आय 2021-22 में 10,888.68 करोड़ रुपये पहुंच गई. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसकी ऑपरेशनल इनकम 7.74 प्रतिशत बढ़कर 2,517.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,336.79 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 2,141.04 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 1,969.54 करोड़ रुपये से 8.7 प्रतिशत अधिक है.
डाबर का अंतरराष्ट्रीय कारोबार
तिमाही के दौरान डाबर का अंतरराष्ट्रीय कारोबार 10.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लगभग 665 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए डाबर (Dabur India Q4 Results) का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 2.79 प्रतिशत बढ़कर 1,742.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 1,694.95 करोड़ रुपये था. बीते वित्त वर्ष में Dabur India का ऑपरेशन से रेवेन्यू 10,888.68 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में 9,561.65 करोड़ रुपये से 13.87 प्रतिशत ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शेयर बाजारों को भेजी एक अलग सूचना में डाबर इंडिया (Dabur India Q4 Results) ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिए एक रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 2.70 रुपये प्रति इक्विटी का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है.