आमतौर पर माना जाता है कि बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद से सबसे तगड़ी चुनौती डाबर इंडिया जैसी कंपनियों को मिली है, लेकिन डाबर के भारतीय कारोबार के सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा है कि वो बाबा रामदेव के शुक्रगुजार हैं और उनकी वजह से डाबर को फायदा हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहित मल्होत्रा ने समाचार चैनल इकनॉमिक टाइम्स को बताया, 'पतंजलि से कुल मिलाकर कंपनी को फायदा हुआ है. पतंजलि की वजह से आयुर्वेद के प्रति जागरुकता बढ़ी है और अगर कोई कंपनी इसका फायदा ले सकती है तो वो डाबर है.' उन्होंने कहा कि डाबर सबसे बड़ी आयुर्वेद कंपनी है और उसकी विरासत लोगों के मन में बसी हुई है.

मल्होत्रा ने कहा, 'देश भर में आई जोरदार आयुर्वेदिक वेव के लिए हम वास्तव में बाबा जी (स्वामी रामदेव) के बहुत आभारी हैं. मेरे ख्याल से हमें बाबा जी को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि सभी नेचुरल सेग्मेंट में ग्रोथ रेट परंपरागत सेग्मेंट से ज्यादा है.' उन्होंने कहा कि जैसे डेंटल केयर में नेचुरल सेग्मेंट 35 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है, जो परंपरागत सेग्मेंट के मुकाबले दो गुना है. इसका फायदा डाबर को मिला, क्योंकि डाबर आयुर्वेद का सबसे पुराना और बड़ा प्लेयर है.

पतंजलि से मिली चुनौतियां

पतंजलि से मिली चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'ये सही है कि शुरुआत में पतंजलि का असर हुआ... जहां हमें सबसे पहले झटका लगा वो था शहद. शहद में हमारी बाजार हिस्सेदारी पर 10% तक का असर पड़ा. लेकिन हमने जितना मार्केट शेयर खोया, उससे ज्यादा दोबारा हासिल कर लिया.' उन्होंने बताया, 'सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली दूसरी कैटेगरी थी च्यवनप्राश. लेकिन अब आंकड़ों बता रहे हैं कि ग्राहक दोबारा डाबर के पास आ रहे हैं.' गौरतलब है कि पतंजलि की बिक्री पांच साल में पहली बार घटी है. आने वाले दिनों में कंपनी डाबर लाल तेल, पुदीन हरा और कफ एंड कोल्ड सेग्मेंट में हनीटस पर विशेष रूप से फोकस करेगी.