मार्केट बंद होने के बाद इन दो दिग्गज कंपनियों ने जारी किए नतीजे, निवेशकों पर हुई डिविडेंड की बरसात
Cyient Ltd, L&T Tech Q4 Results, Dividend: दिग्गज कंपनियां सियांट लिमिटेड और L&T टेक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.दोनों ही दिग्गज कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है. जानिए कैसे रहे कंपनी के नतीजे.
Cyient Ltd, L&T Tech Q4 Results, Dividend: शेयर बाजार बंद होने के बाद दिग्गज कंपनियां L&T टेक और सियांट ने अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. दोनों ही कंपनियों ने निवेशकों को डिविडेंड की सौगात दी है. सियांट ने जहां 360 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. वहीं,L&T टेक ने 1650 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में सियांट के मुनाफे में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. वहीं, L&T टेक का कंसो मुनाफा अनुमान से कम रहा है.
Cyient Ltd, L&T Tech Q4 Results, Dividend: सियांट 18 रुपए प्रति शेयर, L&T टेक ने 33 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार सियांट ने पांच रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 18 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड (Cyient Final Dividend) का ऐलान किया है. वहीं, L&T टेक (L&T Tech Dividend) ने दो रुपए प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 33 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी के शेयरहोल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी. फाइलिंग के मुताबिक यदि मंजूरी मिल गई तो डिविडेंड का भुगतान पेमेंट एनुअल जनरल मीटिंग होने के 30 दिन के अंदर किया जाएगा.
Cyient Ltd Q4 Results: चौथी तिमाही में बढ़ा कंसो मुनाफा, आय में भी हुई बढ़ोत्तरी
सियांट की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का कंसो मुनाफा तिमाही आधार पर 147 करोड़ रुपए से बढ़कर 189 करोड़ रुपए हो गया है. कंसो आय 1821 करोड़ रुपए से बढ़कर 1861 करोड़ रुपए (QoQ) हो गया है.कंपनी की कंसो आय 1821.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 1861 करोड़ रुपए (QoQ) हो गई है. मार्च में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कारोबारी मुनाफा 260 करोड़ रुपए से बढ़कर 268.3 करोड़ रुपए (QoQ) हो गया है. इसके अलावा मार्जिन 14.3 फीसदी से बढ़कर 14.4 फीसदी (QoQ) हो गया है.
Cyient Ltd, L&T Tech Q4 Results, Dividend: अनुमान से कम रहा L&T टेक का कंसो मुनाफा
L&T टेक का कंसो मुनाफा मार्च तिमाही में 341 करोड़ रुपए (358 करोड़ रुपए अनुमान) रहा है. FY24 की तीसरी तिमाही में ये 336.2 करोड़ रुपए था. कंपनी की कंसो आय 2422 करोड़ रुपए से बढ़कर 2538 करोड़ रुपए (QoQ) हो गई है. L&T टेक का कारोबारी मुनाफा तिमाही आधार पर 416.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 427 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, मार्जिन 17.2 फीसदी से घटकर 16.8 फीसदी (QoQ) हो गया है.
सियांट का शेयर गुरुवार को 1.41 फीसदी चढ़कर 1917.80 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी के स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को 64.64 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, L&T टेक का शेयर सोमवार को 1.41 फीसदी टूटकर 5,171.20 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले छह महीने में L&T टेक के शेयर ने 24.93 फीसदी का रिटर्न दिया है.